Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्या मामले में पुलिस ने भाई की शिकायत के आधार पर उनके पीए सुधीर सांगवान और एक अन्य सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मामले में होटल मालिक समेत एक ड्रग पैडलर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. सोनाली के परिवार ने एबीपी न्यूज़ से इस हत्याकांड मामले पर बात करते हुए अब तक की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर की है. 


सोनाली फोगाट के जेठ (कुलदीप) ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि, इस हत्याकांड को केवल प्रॉपर्टी के चलते अंजाम दिया गया है. सोनाली का पीए सुधीर प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था इसलिए उसने प्लानिंग रची. उसने गोवा जाकर इस हत्या को अंजाम दिया क्योंकि उसे पता था यहां सोनाली के परिवार वाले हैं यहां वो इसे अंजाम नहीं दे पाएगा इसलिए उसने गोवा जाकर ये सब किया. 


ड्राइवर के रूप में आया था सुधीर


कुलदीप ने सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान के बारे में बताया कि, साल 2019 में आदमपुर विधानसभा का इलेक्शन हुआ था. इस दौरान वो एक ड्राइवर के रूप में आया था फिर उसने इतना विश्वास जीत लिया कि वो पीए बन गया. शुरुआत में तो इतना विश्वास था कि घर वालों को भी शक नहीं था कि यह गलत आदमी है लेकिन वह प्लानिंग के तहत आया था.


कुलदीप ने बताया, सुधीर ने धीरे-धीरे ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी कि वो हमें सोनाली से मिलने तक नहीं देता था. कुलदीप ने सुधीर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस शख्स को सज़ा के तौर पर फांसी नहीं बल्कि शेर के सामने फेंक देना चाहिए. उन्होंने बताया, सोनाली ने अपनी मां को फोन कर कहा था कि, "मेरे खाने में कुछ मिलाया हुआ है. मेरे हाथ-पैर सुन हो रहे हैं. वो फंस गई हैं और वो 2 दिन बाद घर लौटकर सबकुछ बताएंगी."


बहन ने फोन पर सुधीर की आवाज सुनी थी- कुलदीप


कुलदीप ने आगे बताया कि, जब सोनाली मां से बात कर रही थी तो पीछे से सुधीर की आवाज उसकी बहन ने सुनी थी. उन्होंने कहा, अगली सुबह 7.30 बजे हमारे पास फोन आया कि सोनाली मृत पाई गई है. हमने सुधीर को फोन किया तो उसने नहीं उठाया. दोपहर करीब 12 बजे सुधीर से बात हुई तो उसने बताया कि मैं 5 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया था वापस आया तो सोनाली मृत मिली. 


अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट


कुलदीप ने आगे कहा कि, मैं किसी का बेवजह नाम लेकर फंसाना नहीं चाहता लेकिन हमें इंसाफ चाहिए. पुलिस सुधीर से पूछताछ कर रही है और अब वहीं बताएगा कौन इस हत्याकांड में शामिल था और कौन नहीं. कुलदीप ने ये भी कहा कि, अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो हम सीबीआई के पास जाएंगे. हालांकि, अब तक की कार्रवाई से उन्होंने संतुष्टि जाहिर की है. उन्होंने कहा, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विश्वास दिलाया है कि जैसा परिवार कहेगा वैसा ही होगा. अगर हम चाहेंगे सीबीआई जांच हो तो उसे माना जाएगा. 


कुलदीप ने आगे कहा कि, हमें नहीं पता सुधीर का आगे का क्या प्लान था. हो सकता है वो सोनाली की बेटी को भी मारना चाहता हो. उन्होंने बताया कि, सोनाली के लॉकर, एटीएम कार्ड सब उसक पास हुआ करता था. सोनाली का मोबाइल फोन, मकान की चाबी है, गाड़ियों की चाबी उसके पास होती थी. कुलदीप ने बताया कि, सोनाली को खाना भी वो खुद देता था. 


यह भी पढे़ें


Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट के लिए उठी इंसाफ की मांग, सामने आए बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट


Sonali Phogat Death : पुलिस ने बताई उस पार्टी की पूरी कहानी, सुखविंदर और सुधीर ने ऐसे दिया था सोनाली को ड्रग्स