Sonali Phogat Case: हरियाणा बीजेपी की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की हत्या का मामला अभी तक नहीं सुलझा है. वहीं, दूसरी ओर उनका परिवार लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहा क्योंकि परिजनों को शुरू से शक है कि उनकी हत्या हुई है. इसी बीच सोनाली फोगाट का परिवार सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा. यह जानकारी सोनाली फोगाट के भांजे एडवोकेट विकास ने दी है.


वकील विकास ने बताया कि उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है. उनका जवाब आने के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल याचिका करेंगे. कल ही यानी शुक्रवार को सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को गोवा की एक अदालत ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. बता दें कि अभी तक फोगाट के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को पुलिस  गिरफ्तार कर चुकी है.


सोनाली फोगाट हत्याकांड में अभी तक क्या खुलासे हुए?
सोनाली फोगाट केस को लेकर गोवा पुलिस की केस डायरी एबीपी न्यूज को मिली जिसमें पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर का कबूलनामा मिला. डायरी में जानकारी मिली कि सुधीर और सुखविंदर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कुर्लिस रेस्टोरेंट में सोनाली ने उन्हें कहा था कि तबीयत ठीक नहीं लग रही जिसके बाद उन्हें लेडीज टॉयलेट ले जाया गया जहां कि उन्होंने उल्टी की थी. ज्यादा तबीयत खराब होने पर सोनाली को सुबह सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था. 


जांच कहां तक पहुंची? 
गोवा पुलिस पिछले 4 दिनों से हिसार में है. इस दौरान पुलिस ने सोनाली के बैंक अकाउंट और संपत्ति की जांच की है. साथ ही सुधीर सांगवान के बैंक खाते की डिटेल भी चेक की है. इससे यह पता लगाया जा रहा कि ट्रांसजेक्शन कितना और कब हुआ है?


ह भी पढ़ें-


Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट के मौत की मिस्ट्री सॉल्व करने हरियाणा आएगी गोवा पुलिस, सीएम प्रमोद सावंत ने दी ये अहम जानकारी


Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में CBI जांच को लेकर गोवा CM का बड़ा बयान- हरियाणा के सीएम खट्टर से हुई बात