Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड मामले पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत (Pramod Sawant) भी पूरी निगाह रखे हुए हैं. सीएम सावंत ने मामले की सीबीआई (CBI) जांच के भी संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने परसो केस से जुड़ी जानकारी ली थी. इस मामले में अब तक सोनाली फोगाट के पीए और एक अन्य सहयोगी सहित पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें दो ड्रग पैडलर भी शामिल हैं.


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “सोनाली केस से जुड़ा एक भी आरोपी नहीं बचेगा. जां अभी भी जारी है.” उन्होंने बताया कि हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा कि मामला सीबीआई को देना चाहिए, लेकिन जांच अच्छी चल रह है, लेकिन फिर भी अगर उनकी रिक्वेस्ट रही तो मामले को सीबीआई को सौंपने को लेकर विचार किया जा सकता है.


पूरी जांच रिपोर्ट हरियाणा की सीएम को सौंपेंगे- सावंत
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, मामले से जुड़ी अब तक की पूरी जांच रिपोर्ट आज शाम को सीएम खट्टर और हरियाणा के डीजीपी को सौंपी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि,इसके आगे ड्रग्स के लिए कोई मौक़ा नहीं दिया जाएगा. एंटी नारकोटिक्स सेल कार्रवाई करेगा और DGP को रिपोर्ट करेगा. इसके बाद DGP से मैं जानकारी लूंगा.


बता दें कि फोगाट की हत्या और नारकोटिक्स (Narcotics) केस दोनों मामले की डिटेल्ड रिपोर्ट को गोवा (Goa) के अंजुना पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने "कंप्लेंट कॉपी" के रूप में बनाया है. अब अगर इस मामले की जांच सीबीआई को दी जाती है तो गोवा पुलिस इस केस के इन्वेस्टिगेशन की एक-एक डिटेल सीबीआई को हैंड ओवर करेगी. इस डिटेल में जांच में जुटाए गए सारे सबूत,गवाहों के बयान, फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट, जो कर्लिस क्लब के लेडिस टॉयलेट में 2.2 ग्राम एमडी ड्रग एक बिसलेरी के बोतल में पाया गया औ जो टॉयलेट के फ़्लैश बॉक्स में छिपाकर याने कंसील करके रखा गया था सब कुछ सौंपेगी.


ये भी पढ़ें


Ghulam Nabi Azad: ‘कांग्रेस में अनपढ़ों की जमात, पार्टी छोड़ने पर किया गया मजबूर’, इस्तीफे के बाद गुलाम नबी का तीखा हमला


Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट हत्या और नारकोटिक्स मामले में गोवा पुलिस ने तैयार की रिपोर्ट, 8 पेज में दिया गया ब्योरा