Goa Police Action in Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी (BJP) नेता और सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने पांचवीं गिरफ्तारी की है. गोवा पुलिस ने आरोपी रमा मांडरेकर (Rama Mandrekar) को गिरफ्तार किया है. मांडरेकर पर आरोप है कि उसने पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर (Dattaprasad Gaonkar) तक ड्रग्स पहुंचाई थी, जिसके बाद गांवकर ने सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) के ड्रग्स बेची थी.


गोवा पुलिस ने मामले में अब तक जो पांच गिरफ्तारियां की हैं, उनमें मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के अलावा, गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट का मालिक एडविन न्यून्स, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और रमा मांडरेकर शामिल है. पुलिस ने शनिवार को कर्लिज के रेस्टोरेंट के प्रसाधन से सिंथेटिक ड्रग बरामद की थी, जिसके बाद रेस्तरां मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर की गिरफ्तारी शुक्रवार रात को की गई थी. पुलिस ने कल दो मुख्य आरोपियों समेत चार आरोपियों को गोवा की मापुसा कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.


गोवा के सीएम ने कहा- दोषियों को सजा जरूर मिलेगी


सोनाली फोगाट मर्डर केस को लेकर शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा कि गोवा पुलिस सजा जरूर देगी. सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ''पहले दिन से जांच में पूरा समर्थन किया जा रहा है और जो इसमें शामिल होगा उसे गोवा पुलिस जरूर सजा देगी और अभी आरोपी पुलिस हिरासत में है, जांच पूरी तरह से की जा रही है.''


क्या है पूरा मामला?


23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई गई थी लेकिन उनके परिवार ने हत्या किए जाने का शक जताया था. इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सोनाली के शरीर पर ऐसे चोट के निशान मिले हैं, जैसे कि उन पर हमला किया गया हो. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने सपत्ति के लालच में वारदात को अंजाम दिया. रिंकू ढाका ने सोनाली का रेप किए जाने का भी आरोप लगाया था.


वहीं, गोवा पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले जानकारी दी थी कि सुधीर सांगवान ने पूछताछ में गुनाह कबूला है. पुलिस के मुताबिक, सुधीर सांगवान मे सोनाली के पीने के पानी में कुछ पदार्थ मिला दिया था, जिससे बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ गई और फिर उनकी मौत हो गई. सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह पर यह भी आरोप लग रहा है कि वे सोनली की हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले गए, नहीं तो जान बच सकती थी. मामले को लेकर कहा जा रहा है कि सोची-समझी साजिश के तहत गोवा में वीकेंड मनाने गईं सोनाली फोगाट की हत्या की गई. फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.


ये भी पढ़ें


Twin Tower Demolition: गिरने से पहले नोएडा का ट्विन टावर कैसे बन गया सेल्फी प्वाइंट, फोटो लेने के लिए लोगों में लगी होड़


Karnataka Hijab Case: हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, HC ने बैन के सरकारी आदेश को ठहराया था सही