Sonali Phogat Murder Case: गोवा (Goa) के एक रेस्टोरेंट में 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी. उन्हें रेस्टोरेंट से अस्पताल पहुंचाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. अब तक इस मामले में गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान (Sonali PA Sudhir Sangwan) और उसके साथ सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. वहीं अब मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.
सीबीआई जांच शुरू
सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम (Forensic Team) आज गोवा के उस रिसॉर्ट में जा पहुंची है जहां वो रुकी हुई थीं. यहां टीम एक बार फिर नए सिरे से सभी कमरों से सबूत इकट्ठा करने का प्रयास करेगी जहां सोनाली अपने पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर (Sukhvinder) के साथ रुकी हुई थी.
सोनाली की बेटी ने की थी CBI जांच की मांग
आपको बता दें कि सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में उनकी बेटी यशोधरा ने हरियाणा सरकार से सीबीआई (CBI) जांच की मांग की थी. यशोधरा ने ट्वीट कर कहा लिखा था, 'मैं, सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट सरकार से अपील करती हूं कि इस केस की जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी जाए.' वहीं सोनाली फोगाट का परिवार भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहता था.
कर्लीज रेस्टोरेंट को किया जा चुका सील
सोनाली फोगाट मर्डर मामले से सुर्खियों में आए कर्लीज रेस्टोरेंट (Curlie Restaurant) के खिलाफ गोवा सरकार ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है. यह वही रेस्टोरेंट है जहां पर सोनाली फोगाट को सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने ड्रग का ओवर डोज़ दिया था.
हैदराबाद पुलिस Vs गोवा पुलिस
सोनाली मर्डर केस में एक समय ऐसा भी आया जब राज्यों की पुलिस ही आमने-सामने आ गई. हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर ने गोवा पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया था. इस मामले में गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा के डीजीपी पहले ही इस संबंध में लिखित में जवाब दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने इस मामले को लेकर गोवा पुलिस से कोई मदद नहीं मांगी थी.
PA सुधीर ने कबूला था गुनाह
सोनाली फोगाट मर्डर केस में एक और अहम बात निकलकर सामने आई थी. सूत्रों से पता चला था कि सुधीर सांगवान ने पुलिस पूछताछ के दौरान गुरुग्राम से गोवा लाने की साजिश कबूल की थी. सूत्रों से यह भी पता चला था कि गोवा में शूटिंग की कोई योजना नहीं थी और हत्या की साजिश बहुत पहले ही रची गई थी.
PA ने अपने नाम तैयार करवा लिए थे फार्म हाउस के कागजात
गोवा पुलिस की जांच में एक और अहम बात सामने आई थी. गोवा पुलिस की जांच से ये पता चला कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने पहले ही सोनाली के फार्म हाउस के कागजात अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे. सुधीर सोनाली के फार्म हाउस (Sonali Phogat Farm House) को 20 साल के लिए लीज़ पर लेना चाहता था. उसने 60 हज़ार रुपये सालाना किराया देने का एग्रीमेंट तैयार करवाया था.
क्या प्रॉपर्टी के लिए हुआ मर्डर?
सोनाली के परिवार वालों के मुताबिक, गोवा पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हत्या के पीछे की वजह वित्तीय फायदा बताया गया. सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट ने सोनाली की संपत्तियों को लेकर अहम खुलासे किए. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया कि सुधीर सांगवान ने इन्ही 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को हथियाने के लिए ही सोनाली फोगाट की हत्या की है.
सोनाली के पास कितनी प्रॉपर्टी?
सोनाली के पति संजय की मौत के बाद उनके हिस्से में करीब 13 एकड़ जमीन आई थी. उनके पास एक 6 एकड़ में बना हुआ फार्म हाउस और रिजॉर्ट है. सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर में उनकी जमीन है जिसकी कीमत 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ बताई जा रही है. इस तरह से अकेले उनकी जमीन की कीमत 96 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें-