Sonali Phogat Case: आज सोनाली फोगाट के गुरुग्राम वाले घर में पहुंच सकती है गोवा पुलिस, प्रॉपर्टी कब्जाने के एंगल पर टिकी जांच
Sonali Phogat Murder Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या में गोवा पुलिस आज जांच के लिए गुरुग्राम पहुंच सकती है. गोवा पुलिस की जांच गुरुवार को भी सोनाली की प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट के आसपास रही.
Sonali Phogat Murder Case and Goa Police: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या में रोज नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. गोवा पुलिस जब से स्टेट से बाहर निकलकर हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर पहुंची उसे कई अहम सुराग मिले हैं. अब खबर है कि गोवा पुलिस आज जांच के लिए गुरुग्राम पहुंच सकती है. सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में गोवा पुलिस की जांच गुरुवार को भी सोनाली की प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट और घर के आसपास घूमती रही.
गुरुवार को पुलिस ने खंगाले अकाउंट्स
गुरुवार को पहले पुलिस सोनाली के हिसार के संत नगर स्थित घर गई. इसके बाद सोनाली के बैंक अकाउंट्स को खंगाला गया, जिसके बाद पुलिस सोनाली की प्रॉपर्टी और लीज डीड के कागजात को वेरीफाई करने तहसील ऑफिस भी पहुंची. अब पुलिस का अगला पड़ाव सोनाली का गुरुग्राम स्थित वो फ्लैट है जहां वो गोवा जाने से पहले रुकी थीं इस बात की भी संभावना है कि आज पुलिस सोनाली के फॉर्म हाउस में सीसीटीवी ऑपरेटर शिवम से भी पूछताछ करे. हालांकि फॉर्म हाउस के सीसीटीवी के डीवीआर के चोरी का मामला दर्ज होने के बाद हरियाणा पुलिस ने शिवम को हिरासत में लिया था. लेकिन हरियाणा पुलिस का ये दावा था कि शिवम ने डीवीआर नहीं चुराई थी और सभी डीवीआर फॉर्म हाउस से बरामद हो गई थी.
तो क्या लैपटॉप में भी है कुछ राज
हरियाणा पुलिस का कहना था कि शिवम हत्याकांड की खबर सुनकर घबरा गया था और फॉर्म हाउस से लैपटॉप लेकर फरार हो गया था. लेकिन सवाल फिर भी उठता है कि घबराहट में शिवम लैपटॉप लेकर क्यों फरार हुआ, क्या उस लैपटॉप में कुछ ऐसे राज छिपे हैं जो इस मौत की मिस्ट्री के पीछे से पर्दा उठ सके. फिलहाल ये सब जांच का विषय है और पुलिस अपने हिसाब से चीजों को डील करेगी.
ये भी पढ़ें