Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पति संजय फ़ोगाट (Sanjay Phogat) की 2016 में हिसार में स्थित एक फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हुई थी. सोनाली खुद हरियाणा (Haryana) से फ़तेहाबाद की रहने वाली थीं. उनकी शादी हिसार फ़ोगाट परिवार में संजय के साथ हुई थीं. सोनाली की बड़ी बहन रेमन भी फ़ोगाट परिवार में ही ब्याही गई है.
रेमन रिश्ते में सोनाली की जेठानी भी है. रेमन के पति की भी कई साल पहले मौत हो चुकी है. हिसार में एक फार्महाउस के अलावा सोनाली के पास एक कोठी, कई दुकानें हैं और गुरुग्राम में एक फ़्लैट भी है. सोनाली के ससुरालवालों की हिसार में काफ़ी प्रॉपर्टी है. फ़ोगाट परिवार की गिनती ज़मीन जायदाद वाले परिवारों में होती है.
कौन है सुधीर सांगवान?
सोनाला फोगाट का पीए सुधीर सांगवान खुद को लॉ ग्रेजुएट बताता है. उसे सियासी लोगों के क़रीब रहने की आदत है. वह सोनीपत ज़िले के गोहाना में खेड़ा गाँव का रहने वाला है. उसकी पत्नी टीचर है लेकिन माता-पिता और पत्नी-बच्चों से अलग ही रहता था. 2016 में सोनाली के पति की मौत के बाद 2018 में सोनाली के संपर्क में आया और 2019 तक सोनाली का सबसे करीबी बन गया. सोनाली बिना सांगवान की मर्ज़ी के कोई काम नहीं करती थी.
सुधीर की मर्जी के बिना सोनाली नहीं लेती थी कोई फैसला
राजनीति से लेकर अभिनय की दुनिया तक सोनाली का सारा एजेंडा सुधीर सांगवान ही तय करता था. सोनाली के घर, फार्महाउस में काम करने वाले सभी पुराने लोगों पर सुधीर का कंट्रोल था. सुधीर की मर्ज़ी के बिना सोनाली कोई फ़ैसला नहीं लेती थीं. सुधीर सांगवान खुद को ठेकेदार बताता था लेकिन PA के तौर पर सोनाली के साथ काम करने पर उसे कोई एतराज़ नहीं था. सोनाली से प्रभावशाली लोगों को फ़ोन करवाने से लेकर राजनीति के गलियारों से जुड़े कार्यों के लिए बड़े लोगों के यहां दस्तक देने का काम सुधीर सांगवान ही करवाता था. यहां तक कि सोनाली के पारिवारिक सदस्य भी सुधीर की इच्छा के बिना सोनाली तक नहीं पहुंच सकते थे.
सोनाली की दिनचर्या पर सुधीर का नियंत्रण था. कुछ रोज़ पहले सोनाली के हिसार वाले घर से ज़ेवर चोरी हुए. सुधीर ने सोनाली के पुराने नौकर पर आरोप लगाया. पुलिस ने नौकर को गिरफ़्तार किया और फिर नया नौकर सुधीर की मर्ज़ी से रखा गया. जानकारी के मुताबिक़ सोनाली गोवा के होटलों और क्लबों में पर्फ़ोर्मन्स देने के लिए क़रीब दो साल से जा रही थी. हरियाणा के दो बड़े नेताओं के अलावा दिल्ली के एक नेता का सोनाली को आशीर्वाद था. यही वजह थी कि 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर से सोनाली फोगाट को टिकट मिला.
सुधीर ने कराई सुखविंदर की एंट्री
सुखविंदर की एंट्री भी सुधीर के ज़रिए ही हुई . सूत्र बताते सुधीर ने सोनाली से कहा कि सुखविंदर उनको पर्फ़ोर्मन्स दिलवाने का काम करेगा. गोवा और मुंबई में उसका अच्छा नेटवर्क है . सुखविंदर चरखी दादरी के मंदोला गाँव का रहने वाला है. अभी सुधीर और सुखविंदर दोनों गोवा पुलिस के रिमांड में हैं .
सोनाली के जानकर बताते हैं कि उसके पास ज़मीन जायदाद तो शादी के टाइम से ही थी लेकिन लाइफ़ स्टाइल में बदलाव सुधीर सांगवान के PA बनने के बाद आया. सोनाली महंगी गाड़ियों की शौक़ीन हो गई. मर्सेडीज़, फ़ोर्ड एंडीवर और लग्ज़री स्कोडा गाड़ी सोनाली की सवारी बन गई. सोनाली की आमदनी पहले के ज़्यादा हो गई थी. वो महंगी कारों में घूमती थी. पैसा कहां से कैसे आ रहा था यह सुधीर ही जानता है सोनाली की मर्डर मिस्ट्री का सबसे बड़ा राज़दार सुधीर सांगवान ही है.
इसे भी पढ़ेंः-