Sonali Phogat Case: हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को लेकर जांच चल रही है. इसी बीच सोनाली फोगाट के रिश्तेदार गुरुग्राम (Gurugram) की एक सोसाइटी पहुंचे जहां उन्हें एंट्री नहीं दी गई. सेक्टर-102 में स्थित ग्रीन सोसाइटी के मैनेजमेंट का कहना कि पुलिस आएगी तभी अंदर जाने दिया जाएगा. गोवा पुलिस (Goa Police) कुछ ही देर में सोसाइटी पहुंच सकती है. अभी पुलिस गुरुग्राम के पुलिस स्टेशन पहुंची. दरअसल, पुलिस ने ही सोनाली फोगाट के परिजनों को बुलाया था.
सोनाली फोगाट की मौत के बाद से उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कह चुके हैं कि वो इसके लिए तैयार हैं. इसी बीच सोनाली फोगाट के भांजे और वकील विकास ने शनिवार को बताया कि परिवार केस की सीबीआई जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगा. दरअसल, विकास ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच की मांग थी जिसका जवाब मिलने के बाद फोगाट का परिवार याचिका दायर करेगा.
क्या है पूरा मामला ?
टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 22-23 अगस्त की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. वहीं, फोगाट के परिवार का कहना है उनकी हत्या हुई. सोनाली फोगाट केस में शुक्रवार को गोवा की एक कोर्ट ने तीन लोगों को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
गोवा पुलिस अभी तक सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को गिरफ्तार कर चुकी है. गोवा पुलिस पिछले कई दिनों से हरियाणा में है. इस दौरान पुलिस ने सोनाली फोगाट की संपत्ति और बैंक अकाउंट डिटेल की जांच की. साथ ही सुधीर सांगवान और अन्य आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाला है.
यह भी पढें-