Sonali Phogat Case: 'CBI को सौंपा जाए मामला', सीएम खट्टर को लिखित अर्जी देने गया सोनाली फोगाट का परिवार
Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट बीते मंगलवार को गोवा में मृत मिली थीं. इस मामले को लेकर पुलिस ने उनके पीए समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को लेकर उनके परिवार ने सीबीआई (CBI) जांच की मांग की थी. सोनाली फोगाट के परिजन हरियाणा (Haryana) के सीएम से मिलने के लिए चंडीगढ़ (Chandigarh) जा रहे हैं. परिवार का कहना है कि वे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को सीबीआई जांच के लिए अर्जी देने जा रहे हैं. सोनाली फोगाट की बेटी भी साथ गई है. परिवार ने कहा कि बेटी ही सीएम को अर्जी सौंपेगी.
बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट बीती 22 अगस्त को एक गाने की शूटिंग के लिए गोवा गई थीं. मंगलवार की सुबह उन्हें तबीयत खराब होने के चलते गोवा के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. शुरुआत में कहा गया था कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हुई है. हालांकि बाद में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कई खुलासे किए थे. जिसमें उन्होंने सोनाली फोगाट को जबरन एमडीएमए ड्रग्स देने की बात भी कही थी.
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इस फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस ने सोनाली फोगट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को शुक्रवार को इस मामले में गिरफ्तार किया था. वीडियो में तीनों को एक क्लब में पार्टी करते देखा गया था. गोवा पुलिस ने अंजुना में कर्लीज बीच शैक के मालिक और एक संदिग्ध ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार किया है. सोनाली फोगट की हत्या के मुख्य आरोपी सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को शनिवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
गोवा पुलिस ने हत्या का मामला किया था दर्ज
गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने कहा, "ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस शैक में ड्रग्स मिले थे, उसके मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है." 42 वर्षीय सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को उत्तरी गोवा के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट का पता चला था, जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था.
परिवार ने की थी सीबीआई जांच की मांग
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिजनों की मांग पर हरियाणा सरकार सीबीआई (CBI) जांच कराने के लिए तैयार हो गई थी. सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा था कि परिवार की लिखित मांग आते ही सीबीआई जांच की सिफारिश भेज दी जाएगी. अब सोनाली फोगाट का परिवार हरियाणा के सीएम को सीबीआई जांच के लिए अर्जी देने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट को जबरदस्ती दिया गया था ड्रग्स, पुलिस का दावा