नई दिल्ली: ट्रोलिंग के गढ़ सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की तब चांदी हो गई जब कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर को शुक्रिया कहा. सोनम कपूर ने जब ट्विटर पर कांग्रेस को फॉलो किया तब बदले में पार्टी ने अपने हैंडल से फॉलो किए जाने के लिए अदाकारा का शुक्रिया किया और लिखा, "फॉलो करने के लिए शुक्रिया सोनम कपूर. आप खूबसूरत और प्रेरणादायक हैं. हमें आपकी फिल्म वीरे दी वेडिंग का इंतजार है."





कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू करते हुए यूपी के सीएम आदित्यनाथ के नाम से बने एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा कि अच्छी बात है, एक जैसी बुद्धी वाले लोगों को एक-दूसरे को फॉलो करना चाहिए. वहीं एक और यूज़र ने बड़े मज़ाकिया लहज़े में लिखा कि वे भी कांग्रेस को फॉलो करते हैं लेकिन पार्टी ने कभी भी उनका शुक्रिया अदा नहीं किया.



बीजेपी पर हमला करते हुए जुमला मुक्त भारत नाम के एक हैंलड ने लिखा कि सोनम कपूर को भी अब जुमलों में भरोसा नहीं रहा. दरअसल इस यूज़र का इशारा इस ओर था कि सोनम ने बीजेपी की विपक्षी पार्टी कांग्रेस को फॉलो कर पार्टी पर भरोसा जताया है.


एक यूज़र ने हदें पार करते हुए लिखा कि एक लूज़र (पिद्दी) दूसरे लूज़र को फॉलो करते हुए. ये ट्वीट इसलिए सभ्य नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया पर संवाद की एक मर्यादा होनी चाहिए और किसी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. किसी को लूज़र बुलाना सरासर अमर्यादित है.


अभिनव नाम के एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बस अब सनी लियोनी भी कांग्रेस को फॉलो कर लें. इस ट्वीट में उन्होंने व्यंग्यात्मक लहज़े में कांग्रेस की जयकार भी लगाई है.


इन ट्वीट्स से एक बात तो साबित होती है कि सोशल मीडिया पर किया गया कोई भी काम ट्रोलिंग के बाहर नहीं है. आप अच्छा-बुरा जो भी करें, इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग उससे मज़े लेने की कला खूब जानते हैं और एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं.