नई दिल्ली: लगातार नौ महीने तक बेहद मुश्किल भरे में हालात में हमारे जवानों ने एलएसी पर चीन के हौसले तोड़ दिए. चीन को उसी की जुबान में जवाब देने के लिए हमारे जवान कड़ाके की ठंड में बर्फीली चोटियों पर डटे रहे. इस सर्दी से मुकाबला इतना आसान नहीं है. लेकिन अब ऐसे हालात का सामना करने वालों के जवानों के लिए एक अच्छी खबर है. मशहूर भारतीय आविष्कारक सोनम वांगचुक ने एक ऐसा टेंट तैयार किया है, जो बिना बिजली और बैटरी के बर्फीली चोटियों में जवानों को गर्म रखेगा. सोनम वांगचुक पर मशहूर फिल्म थ्री इडियट्स बनी थी.


क्या है इस टेंट की खूबी?


ये टेंट बिना बिजली और बैटरी के करेगा काम. ये सोलर हीटेड मिलिट्री टेंट है, जिसमें बर्फीले पहाड़ो और कड़ाके की ठंड में भी आराम से रहा जा सकता है. क्योंकि ये टेंट कई खूबियों से लैस है. इस टेंट के अंदर तापमान 15 डिग्री बना रहेगा, फिर चाहे बाहर का तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस ही क्यों न हो. और सबसे बड़ी बात ये कि गर्मी बनाए रखने के लिए इस स्पेशल टेंट को न तो बिजली की जरुरत होती है और न ही बैटरी की. बल्कि ये सोलर एनर्जी पर काम करता है. इस टेंट का वजन सिर्फ 30 किलोग्राम है और इसमें 5 से 10 जवान तक रह सकते हैं. सोनम वांगचुक के मुताबिक ये टेंट उन परिस्थियों के लिए बेहद कारगर है, जिसमें हमारे जवान एलएसी में रहते हैं. इसे बेहद खास ढंग से तैयार किया है.


कैसे काम करता है टेंट?


टेंट के तीन हिस्से हैं. पहला हिस्सा सूरज की रोशनी से गर्म होता है. दूसरा हिस्सा खास किस्म की दीवार है. दीवार सूरज की गर्मी को सोखकर रोक लेती है. तीसरा हिस्सा थर्मल वॉल है . थर्मल वॉल अंदर की गर्मी बाहर नहीं जाने देती. इन्हीं तीन हिस्सों की मदद से ये टेंट दिन में मिली सूरज की रोशनी की गर्मी को कैद कर लेता है, जिससे रात में भी टेंट में गर्मी बनी रहती है.


एलएसी पर हमारे जवान कड़ाके की ठंड से लड़ने के लिए स्पेशल सूट और जूते पहनते हैं. इसके बावजूद इन इलाको में इतनी ठंड होती है कि जवानों को आग का सहारा लेना पड़ता है और इसके लिए जवानों को केरोसिन भेजा जाता है. ये टेंट अगर एलएसी पर जवानों तक पहुंचे तो उन्हें कड़ाके की सर्दी से काफी राहत मिल सकती है.


सोनम वांगचुक ने अभी सिर्फ सोलर टेंट का प्रोटोटाइप तैयार किया है. लेकिन उनका दावा है कि वो इससे बेहतर वर्जन भी तैयार करेंगे. इस प्रोटोटाइप की कीमत करीब 5 लाख रुपए हैं, लेकिन इससे ज्यादा सुविधाओं से लैस जो टेंट वो बनाने वाले हैं उसकी कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है.


बता दें कि सोनम वांगचुक ने कुछ महीने पहले चीन के बने सामान का बहिष्कार करने की मुहिम सोशल मीडिया पर चलाई थी. अब उन्होने मेड इन इंडिया सोलट टेंट बनाकर चीन पर करारा वार किया है. क्योंकि ये टेंट हमारे उन जवानों के लिए बेहद काम का है, जो एलएसी पर सीना तान कर चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.


डेपसांग प्लेन में डिसइंगेजमेंट आसान नहीं, इन वजहों से भारत-चीन के बीच अटक सकता है बड़ा पेंच