Sonelal Birth Anniversary: अपना दल (Apna Dal) के संस्थापक सोनेलाल पटेल (Sonelal Patel) की जयंती मनाने को लेकर दो हाईप्रोफाइल बहनों का टकराव एक बार फिर मुखर हो गया है. बड़ी बहन और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) की पार्टी की ओर से कहा गया कि छोटी बहन पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं. जबकि छोटी बहन का आरोप है कि सत्ता का दुरुपयोग करके उन्हें पिता की जयंती मनाने से रोका जा रहा है. कुल मिलाकर विवाद तूल पकड़ चुका है. दोनों ही तरफ से आरोपों की बौछार जारी है.
2 जुलाई को अपना दल की नींव रखने वाले सोनेलाल पटेल की जयंती है. इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और सोनेलाल की बड़ी बेटी अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के बैनर तले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य आयोजन करने की तैयारी की है. इसमें प्रदेश भर से पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में थीं, तभी खबर आई कि छोटी बहन पल्लवी पटेल ने भी इसी परिसर में आयोजन की अनुमति न देने को लेकर हंगामा मचा दिया है.
पल्लवी पटेल ने लगाए अनुप्रिया पटेल पर आरोप
पल्लवी ने आयोजन की अनुमति न देने पर पहले पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से मुलाकात की और वहां समुचित जवाब न मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा पहुंची. मुख्यमंत्री से पल्लवी की मुलाकात नहीं हो पाई. बाद में पल्लवी ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि पिता की जयंती मनाने के लिए पहले रवींद्रालय बुक कराने का प्रयास किया गया. यहां अनुमति न मिलने पर विश्वरैया प्रेक्षागृह के लिए कोशिश की गई, वहां भी बात नहीं बनी तो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी गई. मगर एक के बाद एक उन्हें कोई न कोई वजह बताकर आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गई.
अनुप्रिया पटेल को मिली इजाजत
पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने यह भी कहा कि जिस किसी से भी अनुमति न देने की वजह पूछी गई उसने ऊपर से दबाव की बात कही. इस सबके बाद वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मिलने गयी. उधर अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि 18 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की बुकिंग कराई गई और 24 जून को प्रशासनिक अनुमति मिल गई है. कार्यक्रम के एक दिन पूर्व उसी कैम्पस में जयंती मनाने का प्रयास दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में विवाद खड़ा करने की कोशिश है. पाल ने कृष्णा पटेल से अनुरोध करते हुए कहा कि विधायक पल्लवी पटेल की जिद को दरकिनार करते हुए लखनऊ (Lucknow) में किसी अन्य स्थान पर जयंती मनाने की सलाह भी दी.