Abundance In Millets: पीएम मोदी के योगदान वाले मिलेट्स पर आधारित गीत को ग्रैमी पुरस्कार के लिए किया गया नॉमिनेट
Grammy Awards Nomination: पीएम मोदी के योगदान वाले मिलेट्स (बाजरा) पर आधारित गीत को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.
PM Modi Song Grammy Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण वाले गीत 'एबंडेंस इन मिलेट्स' को 'सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन' के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. फालू और गौरव शाह के गीत में पीएम मोदी के एक भाषण के कुछ अंश हैं जो उन्होंने इस साल मार्च में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्ना) सम्मेलन का उद्घाटन करते समय दिया था.
A song on Millets which has a contribution by PM #NarendraModi nominated for this year's Grammy award.#GRAMMYs #Grammy pic.twitter.com/gxHOf56jRM
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 10, 2023
भारतीय-अमेरिकी गायक फालू ने पेश किया था गाना
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस साल 16 जून को एक बयान में कहा गया था, ''पीएम मोदी ने कहा है कि श्री अन्न या मोटे अनाजों में स्वास्थ्य और आरोग्यता की प्रचुरता है.''
बता दें कि भारत के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 2023 को 'इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स' घोषित किया था. वहीं, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष घोषित करने से जुड़ी प्रधानमंत्री की पहल से प्रेरित होकर यह गीत प्रस्तुत किया था.
पीएम मोदी ने की थी फालू के प्रयास की सराहना
गायक फालू ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने, किसानों को इसे उगाने में मदद करने और दुनिया से भुखमरी खत्म करने में सहायता प्रदान करने के लिए एक गीत लिखने के क्रम में पीएम मोदी से सहयोग प्राप्त करने के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था.
The video for our single "Abundance in Millets" is out now. A song written and performed with honorable Prime Minister @narendramodi to help farmers grow millets and help end world hunger. @UN declared this year as The International Year of Millets! pic.twitter.com/wKXThL2R5Z
— Falu (@FaluMusic) June 28, 2023
उनके पोस्ट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा था, "उत्कृष्ट प्रयास @FaluMusic! श्री अन्न या मोटे अनाजों में स्वास्थ्य और आरोग्यता की प्रचुरता है. इस गीत के माध्यम से, रचनात्मकता का खाद्य सुरक्षा और भुखमरी समाप्त करने के एक महत्वपूर्ण विषय के साथ सम्मिश्रण हुआ है."
यह भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, दर्ज की FIR