सोनिया गांधी की करीबी अर्चना डालमिया का बड़ा आरोप, ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा 'प्रायोजित', दीप सिद्धू BJP एजेंट
एबीपी न्यूज से बात करते हुए अर्चना डालमिया ने कहा- दीप सिद्धू BJP का कार्यकर्ता है. वह सनी देओल का एजेंट रहा है. बीजेपी नेताओं की दीप सिद्धू के साथ कई तस्वीरें हैं.
राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड रैली के दौरान भड़की हिंसा को लेकर किसान नेताओं समेत कई लोगों पर केस दर्ज कर दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस हिंसा को लेकर अब धीरे-धीरे कई नाम सामने आने लगे हैं. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की करीबी कांग्रेस नेता अर्चना डालमिया ने मंगलवार की हिंसा के लिए BJP को कसूरवार ठहराया है. लाल किला पर झंडा फहराते हुए वीडियो में देखे गए दीप सिद्धू को अर्चना डालमिया ने बीजेपी का एजेंट करार दिया है.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए अर्चना डालमिया ने कहा- "दीप सिद्धू बीजेपी का कार्यकर्ता है. वह सनी देओल का एजेंट रहा है. बीजेपी नेताओं की दीप सिद्धू के साथ कई तस्वीरें हैं. गणतंत्र दिवस के दिन जो कुछ भी हुआ वह एक साजिश है. दीप सिद्धू को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है."
उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त पर जब काफी दिनों से चला आ रहा किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण और सफल रहा, वह अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे तो बीजेपी की तरफ से यह सब एक साजिश के तहत किया गया है. जिन्होंने लाल किला पर झंडा लगाया उसे क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है.
ये लो जी और सबूत !! और कितना सबूत चाहिए ? भाजपा का कार्यकर्ता था है और रहेगा !! pic.twitter.com/HlMBPnj9Ms
— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) January 27, 2021
अर्चना डालमिया ने दीप सिद्धू की तस्वीरें सनी देओल, धर्मेन्द्र समेत कई अन्य बीजेपी नेताओं के साथ ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने सवाल उठाया कि सनी देओल के चुनाव प्रचार के दौरान भी दीप सिद्धू ने जोर-शोर से प्रचार किया था. ऐसे में अगर दीप सिद्धू ने कुछ किया तो जरूर इसमें बीजेपी की साजिश है.
.@BJP4India के दीप सिद्धू और उनके टीम के साथी ही थे जिन्होंने लाल किले की घेराबंदी करने की कोशिश की और निशान साहब का झंडा फहराया। pic.twitter.com/AtFe4rNPLy
— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) January 26, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले सनी देओल ने किसान आंदोलन में दीप सिद्धू की भागीदारी के चलते उससे खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने बताया था कि दीप सिद्धू से उसका कोई संबंध नहीं है. लेकिन, विपक्ष की तरफ से दीप सिद्धू के साथ बीजेपी के नेताओं की तस्वीरों के बहाने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा- दीप सिद्धू जैसे असामाजिक तत्वों ने किसानों के प्रदर्शन को नष्ट करने का प्रयास किया