Mayawati Mother Death: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से फोन पर बात की और उनकी मां रामरती के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के यहां 3, त्यागराज मार्ग स्थित आवास पर पहुंचकर अपनी शोक-संवेदना प्रकट की. मायावती से मुलाकात के समय प्रियंका गांधी के साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी थे.
रामरती का निधन शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया, जहां उनका उपचार चल रहा था. बसपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. उनकी उम्र 92 वर्ष थी. सोनिया और राहुल ने मायावती से फोन पर बात की और उनकी मां के निधन पर शोक प्रकट किया. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने मायावती की मां के निधन पर उन्हें शोक संदेश लिखकर भी भेजा.
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अपना शोक संदेश जताया. सीएम योगी ने ट्वीट में कहा, "उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी की पूज्य माताजी रामरती जी का निधन अत्यंत दुखद है. प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."
बसपा ने जारी एक बयान में कहा था कि 92 वर्षीय रामरती की राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल में मौत हो गई जहां उनका इलाज चल रहा था. बयान में कहा गया है कि बसपा अध्यक्ष अपनी मां के निधन की सूचना मिलने के तुरंत बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं. रविवार को दिल्ली में रामरती का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया. करीब एक साल पहले मायावती के पिता प्रभुदयाल का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
UP Elections 2022: यूपी में चुनावी लड़ाई अब Jinnah-Ram Mandir से मुड़कर JAM पर आई, समझिए पूरा मामला