Gujarat: गुजरात कांग्रेस में 7 नेताओं को नियुक्त किया कार्यकारी अध्यक्ष, जिग्नेश मेवानी सहित ये नाम शामिल
Gujarat Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस ने इसी हफ्ते दिल्ली में गुजरात चुनाव को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी.
Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को विधायक जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani) समेत सात नेताओं को अपनी गुजरात (Gujarat) इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब नवंबर-दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होना है. जिग्नेश मेवानी के अलावा, विधायक ललित कागाथरा, विधायक रित्विक मकवाना, विधायक अंबरीश डेर, विधायक हिम्मत सिंह पटेल, कादिर पीरजादा और इंद्रविजय सिंह गोहिल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने (182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा) में 77 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी (BJP) ने 99 सीटों पर जीतने में कामयाब रही थी. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कांग्रेस ने इसी हफ्ते दिल्ली में गुजरात चुनाव को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी.
गुजरात चुनाव के लिए रणनीति पर हुई चर्चा
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए गठित कांग्रेस टास्क फोर्स ने सोमवार (3 जुलाई) को पार्टी की गुजरात इकाई के नेताओं के साथ बैठक की थी. यह बैठक दिल्ली के कांग्रेस वॉर रूम में हुई थी. बैठक में गुजरात चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
गुजरात के नेताओं को दिया गया यह निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में गुजरात कांग्रेस के नेताओं को यह निर्देश दिया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया जाएगा. राज्य के नेताओं से कहा गया कि किसी भी स्थिति में यह चुनाव मोदी बनाम कांग्रेस (Modi vs Congress) नहीं बनना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra Politics: संजय राउत ने NCP चीफ शरद पवार से की मुलाकात, क्या हुई बात?