Sonia Gandhi 78th Birthday: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 78वें जन्मदिन पर सोमवार (9 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली बताया.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि सोनिया गांधी के सार्वजनिक जीवन के प्रति समर्पण ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने लिखा "वंचितों के अधिकारों के लिए खड़े होकर उन्होंने साहस और गरिमा के साथ हर चुनौती का सामना किया. उनकी सार्वजनिक सेवा ने हमेशा समाज को नई दिशा दी है."
स्वास्थ्य की वजह से बनाई सक्रिय राजनीति से दूरी
हालांकि सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है, लेकिन वे राजस्थान से राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी में अहम जिम्मेदारी संभालते हैं.
यूपीए शासनकाल में नेतृत्व की सराहना
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी को "हमारे समय की एक महान नेता" के रूप में बताया. उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि ने भारत को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उन्होंने कहा "महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA), सूचना का अधिकार (RTI) और शिक्षा का अधिकार (RTE) जैसे कानून उनके नेतृत्व में लागू हुए जिन्होंने समाज को नई दिशा दी."
महिलाओं और वंचितों के लिए प्रेरणा
बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल पर सोनिया गांधी को "महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास" की प्रतीक बताया गया. पार्टी ने कहा कि उनकी नीतियों और कार्यक्रमों ने करोड़ों वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया.
कांग्रेस नेताओं ने दी शुभकामनाएं
कई कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके सार्वजनिक जीवन में योगदान को याद किया. पार्टी ने कहा "उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं."