Congress: कांग्रेस में चुनाव की हलचल तेज, शशि थरूर से मिलने के बाद अब केसी वेणुगोपाल को सोनिया ने बुलाया दिल्ली
AICC President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव पास आते ही हलचल भी तेज हो गई है. इसी क्रम में सोनिया गांधी ने कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को अचानक से दिल्ली बुलाया है.
Sonia Called Venugopal: कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) को अचानक से दिल्ली बुलाया है. आज दोपहर में वो सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) को लेकर चर्चा होगी. आपको बता दें कि केसी वेणुगोपाल इन दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं.
जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि सोनिया गांधी ने उन्हें बुलाया है तो वो तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वेणुगोपाल राहुल गांधी के करीबियों में से एक माना जाता है. वे पार्टी की रणनीति के फैसलों पर अपना सुझाव भी देते नजर आते हैं. इसी क्रम में पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा के लिए सोनिया ने वेणुगोपाल को दिल्ली बुलाया है.
शशि थरूर से भी सोनिया ने मुलाकात
एक दिन पहले दिल्ली में सोनिया गांधी ने शशि थरूर से भी मुलाकात की थी. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़े होने के लिए शशि थरूर को सोनिया गांधी से हरी झंडी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, शशि थरूर ने सोनिया गांधी से कहा कि वो पार्टी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी पेश करना चाहते हैं, इस पर सोनिया ने थरूर से कहा कि हर कोई चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.
राहुल को अध्यक्ष बनाने के लिए 7 राज्यों से प्रस्ताव पारित
इधर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अध्यक्ष पद का चुनाव (President Election) नजदीक आते ही उन्हें अध्यक्ष बनाने की मांग भी तेज होने लगी है. राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली के बाद अब बिहार, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस (Congress) ने राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किए हैं. इसके साथ ही राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग की मुहिम में अन्य राज्य भी जल्द ही शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Politics: राहुल गांधी ने गुजरात के लिए खोला वादों का पिटारा, पुरानी पेंशन योजना पर कही ये बड़ी बात