Sonia Gandhi Health Updates: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल घर पर आराम की सलाह दी है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. सोनिया गांधी (75) दो जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं.


उन्हें कोविड-19 बाद की जटिलताओं के कारण 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस (Congress) के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद पता चला कि उनकी श्वास नली में संक्रमण है. 


कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सोनिया गांधी की सेहत के बारे में बताया था कि 12 जून को उनकी नाक से खून आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सोनिया गांधी को नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी को इससे पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था.


जांच एजेंसी कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के सामने आज भी पेश हुए हैं. उनसे पूछताछ जारी है.


Agnipath Protest: अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच पीएम मोदी बोले- सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन...


Agnipath Scheme: सेना के अधिकारियों के लिए आने वाली थी 'अग्निपथ योजना', इन वजहों से टली