नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए मंगलवार को कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम सब साथ खड़े हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा, "लद्दाख की गलवान घाटी में हमारी सेना के अधिकारी और जवानों की शहादत पर बहुत दुख और गहरी पीड़ा हुई है. उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.' सोनिया ने कहा 'देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में हम सब साथ खड़े हैं."
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ 'हिंसक झड़प' में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं. चीन के साथ झड़प में भारत को बड़ा नुकसान हुआ है. LAC पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. इस पूरी घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने कहा कि 15 जून की रात को गलवान घाटी इलाके में हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में 20 सैनिक शहीद हुए हैं.
वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई है. गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया गया है.
यह भी पढ़ेंः
गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 1038 हुए
कोरोना संकट: दिल्ली को 500 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराएगा रेलवे, आनंद विहार स्टेशन पर लगाए गए 300 कोच