कोरोना के हालात को लेकर सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की
देश में कोरोना के हालात को देखते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों के साथ बैठक की. इस दौरान देश में मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पार्टी सांसदों के साथ डिजिटल बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने इस बैठक की अध्यक्षता की और मुख्य रूप से इस बारे में चर्चा की कि मौजूदा हालात से कैसे निपटा जाना चाहिए. संसद का बजट सत्र इस साल मार्च में खत्म होने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक थी.
हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी पार्टी सांसदों की बैठक हुई है, हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यह बैठक सिर्फ कोरोना से जुड़े हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी.
देश में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए, जबकि 3,915 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,34,083 हो गई.
ICMR ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,86,01,699 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इन सैंपलों में से 18,26,490 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कोरोना टीकाकरण में 16,48,76,248 करोड़ डोज़ दी गई हैं. कल शाम 8 बजे तक 18-44 आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है.
इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए थे और 3,980 लोगों की मौत हो गई थी. गुरुवार को कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है.