Sonia Gandhi News: कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को बुधवार (4 जनवरी) को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ अस्पताल गई थीं. अब गुरुवार (5 जनवरी) को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी मां सोनिया गांधी को देखने दिल्ली लौट गए हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को वायरल श्वसन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के प्रमुख डॉक्टर अजय स्वरूप ने बुधवार को एक बयान में कहा था, "सोनिया गांधी जी को हमारे अस्पताल में आज भर्ती कराया गया. वह ‘चेस्ट मेडिसीन’ विभाग में डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में भर्ती हैं." उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी के वायरल श्वसन संक्रमण का उपचार किया जा रहा है. 


मंगलवार शाम को भी दिल्ली लौट आए थे राहुल


सोनिया गांधी की तबीयत मंगलवार से खराब थी जिस कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रवेश करने पर सात किलोमीटर चलने के बाद मंगलवार शाम दिल्ली लौट आए थे. गुरुवार को ये यात्रा शामली (उत्तर प्रदेश) के ऐलम गांव में रात्रि विश्राम के बाद राहुल गांधी की अगुवाई में सुबह छह बजे फिर शुरू हुई थी. 


प्रियंका गांधी भी यात्रा में नहीं हो पाईं शामिल


पार्टी की उत्तर प्रदेश से जुड़े मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को भी यात्रा में शामिल नहीं हो पाईं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया था कि पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के चलते उनकी देखभाल में व्यस्त प्रियंका गांधी बुधवार को भी यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकी थीं और गुरुवार को भी नहीं आ पाईं. यात्रा ऐलम गांव से शुरू होकर ऊंचागांव पहुंची थी. जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वापस दिल्ली लौट गए.


ये भी पढ़ें-  


MCD Mayor Election: AAP ने इस पार्षद को बनाया सदन का नेता, मेयर चुनाव से ठीक पहले LG के फैसलों के बीच उठाया ये कदम