Sonia Gandhi On Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसी का भी पक्ष लेने से इनकार कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा. वह अपनी व्यक्तिगत स्वीकृति किसी को नहीं देंगी.


सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी ने कहा कि एक व्यक्ति-एक पद का सिद्धांत तब सामने आएगा जब उम्मीदवार तय हो जाएगा और वह जीत जाएगा. सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को संकेत दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में किसी का पक्ष नहीं लेंगी और प्रक्रिया तटस्थ रहेगी. 


अध्यक्ष बनने की रेस में हैं ये नाम


कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस में इस वक्त अशोक गहलोत और शशि थरूर के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि अगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उन्हें अध्यक्ष चुनाव में उतरने के लिए कहता है तो वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वह राज्य में सीएम बने रहना चाहते हैं. 


क्या कहा अशोक गहलोत ने?


कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर अपने पहले सार्वजनिक बयान में गहलोत ने कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के किसी भी निर्देश को ठुकरा नहीं पाएंगे. अशोक गहलोत अब राहुल गांधी से मिलने केरल जा सकते हैं. राजस्थान का सीएम बने रहने पर अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है. मैं पिछले 40-50 वर्षों से विभिन्न पदों पर रहा हूं. मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं हैं. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरा करना ज्यादा जरूरी है. आज मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं वह जिम्मेदारी निभा रहा हूं और आगे भी निभाता रहूंगा. 


शशि थरूर हो सकते हैं गहलोत के प्रतिद्वंद्वी


सीएम गहलोत का कहना है कि वह राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. अगर राहुल नहीं माने तो वह नामांकन दाखिल करेंगे. चुनाव में अशोक गहलोत के प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर हो सकते हैं. थरूर ने बुधवार को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात कर अपनी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा की है. बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) के लिए कल यानी 22 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी. 30 सितंबर तक नामांकन कर सकते हैं. चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को की जाएगी.


ये भी पढ़ें- 


कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे अशोक गहलोत? 'एक व्यक्ति एक पद' को लेकर इशारों में कही यह बात


Modi Cabinet Decisions: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग, लिए गए ये 3 अहम फैसले