(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोनिया गांधी को कितनी पसंद थी राजनीति? बेटी प्रियंका गांधी ने आज किया खुलासा
प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा 'इटली में जन्मीं उनकी मां सोनिया गांधी को शुरुआती दिनों में भारतीय परंपराएं सीखने में थोड़ी मुश्किल हुई और उन्हें राजनीति बिलकुल पसंद नहीं थी.'
Priyanka Gandhi On Sonia Gandhi: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार (16 जनवरी) को बताया कि इटली में जन्मीं उनकी मां सोनिया गांधी को शुरुआती दिनों में भारतीय परंपराएं सीखने में थोड़ी मुश्किल हुई और उन्हें राजनीति बिलकुल पसंद नहीं थी. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति की तरफ से बेंगलुरु में आयोजित महिला केन्द्रित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनकी परवरिश दो साहसी महिलाओं, दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी ने की है.
प्रियंका ने याद किया कि जब वह आठ साल की थीं, उस वक्त उनकी दादी इंदिरा गांधी ने अपना 33 साल का बेटा खो दिया. लेकिन संजय गांधी की मृत्यु के अगले ही दिन वह देश सेवा में जुट गईं और अपनी कर्तव्य की भावना और ‘आंतरिक शक्ति’ के बल पर इंदिरा गांधी अंतिम सांस तक देश सेवा करती रहीं.
'21 साल की उम्र में प्रेम हो गया था'
प्रियंका ने बताया कि उनकी मां सोनिया को महज 21 साल की उम्र में राजीव गांधी से प्रेम हो गया था. उन्होंने कहा, ‘‘वह (सोनिया) उनसे (राजीव) शादी करने के लिए इटली से भारत चली आईं. हमारी परंपराओं को सीखने में उन्हें थोड़ी मुश्किलें हुईं. उन्होंने भारतीय जीवनशैली को सीखा. उन्होंने इंदिराजी से सबकुछ सीखा और 44 साल की उम्र में अपने पति को खो दिया.’’
प्रियंका ने कहा कि हालांकि उन्हें राजनीति पसंद नहीं थी, फिर भी उन्होंने देश सेवा का रास्ता चुना और 76 साल की उम्र में आज भी देश की सेवा कर रही हैं. उन्होंने कहा, "सोनिया ने इंदिरा गांधी से बेहद महत्वपूर्ण बात सीखी."
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आपके जीवन में चाहे कुछ भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितनी बड़ी त्रासदी झेली है, या आपका संघर्ष कितना मुश्किल है... घर हो या काम या फिर कहीं और, आपमें खड़े होकर अपने लिए लड़ने की ताकत है.’’
ये भी पढ़ें : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को SC से झटका, रेप के आरोप में दर्ज FIR पर लगी रोक हटाई