संसद के मानसून सत्र के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, तय किए ये 6 बड़े मुद्दे
Monsoon Session Of Parliament: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक में संसद के मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.
Monsoon Session Of Parliament: संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाई है. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की वर्चुअल बैठक में तय हुआ कि संसद सत्र के दौरान कांग्रेस कोरोना रोधी टीका की धीमी रफ्तार, पेट्रोल, डीजल के लगातार बढ़ते दाम और कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को जोर शोर से उठाएगी.
बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक मुख्य रूप से छह मुद्दे तय किए गए हैं. टीकाकरण, मंहगाई, किसानों के अलावा बेरोजगारी, राफेल सौदे की जेपीसी जांच, चीन से सटी नियंत्रण रेखा पर तनाव आदि मुद्दों पर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगेगी. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में हुए हालिया ड्रोन हमलों से लेकर लक्षद्वीप के मुद्दे तक कांग्रेस सदन में उठाएगी.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट रहना चाहिए. सोनिया ने अन्य विपक्षी दलों के साथ समन्वय को जरूरी बताया. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अन्य दलों से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एके एंटनी, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में उपनेता विपक्ष आनंद शर्मा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, के सुरेश, जयराम रमेश, मनीष तिवारी, मनिकम टैगोर, गौरव गोगोई मौजूद थे.
एक अहम बात यह भी रही कि कयासों के विपरीत इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस दल में बदलाव को लेकर कोई बात नहीं हुई. पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक फिलहाल अधीर रंजन लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता बने रहेंगे. 19 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा.
क्या UPA की तरफ से शरद पवार होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार? खुद NCP प्रमुख ने दिया ये जवाब