Sonia Gandhi Meets Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे बुधवार (19 अक्टूबर) को जारी किए गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी प्रमुख के चुनाव में शशि थरूर (Shashi Tharoor) को बड़े अंतर से हराया है. कांग्रेस (Congress) का अगला अध्यक्ष चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सबसे पहले सोनिया गांधी से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांगा. उनको अपॉइंटमेंट नहीं मिला बल्कि खुद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) खड़गे के घर पहुंची और उन्हें बधाई दी. 


सूत्रों का कहना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने जब मिलने के लिए समय मांगा तो सोनिया गांधी ने फैसला किया कि इस अवसर को देखते हुए, कुछ अलग होना चाहिए. जिसके बाद सोनिया गांधी अपनी बेटी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास, 10 राजाजी मार्ग पर पहुंचीं. 


कांग्रेस की पुरानी परपंरा टूटी


सोनिया गांधी के खड़गे के आवास पर जाने से कांग्रेस में जारी एक पुरानी परंपरा पर भी विराम लग गया. इससे पहले कांग्रेस नेतृत्व शायद ही कभी किसी पार्टी नेता के घर गया हो. हालांकि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपवाद थे. 2015 में, सोनिया गांधी ने कोयला घोटाला मामले में मनमोहन सिंह को तलब किए जाने के बाद एकजुटता दिखाने के लिए पार्टी कार्यालय से पूर्व प्रधानमंत्री के घर तक कांग्रेस मार्च का नेतृत्व किया था. 


गांधी परिवार देना चाहता है ये संदेश


इस तरह गांधी परिवार एक संदेश भी देना चाहता था कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब पार्टी के नए प्रमुख हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के हर सदस्य की तरह, वह "खड़गे-जी" को रिपोर्ट करेंगे. कांग्रेस के नए प्रमुख को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, "नए अध्यक्ष पार्टी में मेरी भूमिका तय करेंगे." 


शशि थरूर भी पहुंचे खड़गे से मिलने


कांग्रेस को पिछले 24 साल में पहली बार ऐसा अध्यक्ष मिला है जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं है. आजादी के बाद से, कांग्रेस का नेतृत्व ज्यादातर नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने किया है. सोनिया गांधी से पहले, खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी पहुंचे थे. थरूर ने कहा कि नतीजे चाहे जो भी हों, चुनाव ने आखिरकार पार्टी को मजबूत किया है. 


ये भी पढ़ें- 


केंद्र पर निशाना और गांधी परिवार की तारीफ...कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे बोले, 'सड़क से संसद तक लड़ना होगा'