नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया है कि वह कल राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) सुनिश्चित करें. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. इससे ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि जीत हमारी होगी.
सोनिया गांधी से संसद परिसर में जब एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने पूछा कि क्या आप फ्लोर टेस्ट में जीत के लिए आश्वस्त हैं तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल'. संविधान दिवस के मौके पर संसद परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सोनिया गांधी ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा.
दरअसल, 23 नवंबर को राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. इसी फैसले को कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और शीर्ष अदालत से जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराए जाने के लिए आदेश दिए जाने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्देश में कहा कि पांच बजे तक विधायकों का शपथ हो और उसके तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट कराया जाए. इस दौरान गुप्त मतदान न हो और पूरी प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट हो.
NCP का अमित शाह पर हमला, नवाब मलिक बोले- देश का चाणक्य कौन? शरद पवार....शरद पवार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमें भरोसा है कि महाराष्ट्र विधानसभा में हमारे पास बहुमत है. बीजेपी के दावे की सचाई की कल पोल खुल जाएगी. वहीं बीजेपी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, हम बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं.
महाराष्ट्र: SC के फैसले के बाद संजय राउत बोले- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं