Congress Candidates for Rajya Sabha: कांग्रेस के खाते में राज्यसभा की दस सीटें आने वाली हैं. इनमें से एक-एक सीट राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश से एक-एक सीटें हैं. वहीं तेलंगाना से दो और कर्नाटक से तीन नेताओं को राज्यसभा भेजेगी. जानकारी के मुताबिक पार्टी ने लगभग तय कर लिया है कि वो आने वाले दिनों में किसे राज्यसभा भेजेगी. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश से सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी में से किसी एक को राज्यसभा भेज सकती है. 

कांग्रेस इनको भेज सकती है राज्यसभा (संभावित नाम)

हिमाचल प्रदेश से सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी
मध्य प्रदेश से अजय माकन या अरुण यादव
राजस्थान से जितेंद्र सिंह या अभिषेक मनु सिंघवी
बिहार से अखिलेश प्रताप सिंह
महाराष्ट्र से पवन खेड़ा
कर्नाटक से नासिर हुसैन
कर्नाटक से श्रीनिवास बीवी
कर्नाटक से सुप्रिया श्रीनेत

महाराष्ट्र में फंस सकता है पेच

महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के पास संख्याबल तो है, लेकिन फिर भी यहां पेच फंसने की संभावना है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं. राज्यसभा की एक सीट के लिए 42 विधायकों की जरूरत है, लेकिन बाबा सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके विधायक बेटे जिशान भी पार्टी को गच्चा दे सकते हैं. अगर दो विधायक और टूटे तो महाराष्ट्र में कांग्रेस का उम्मीदवार खतरे में फंस जाएगा.

कर्नाटक में भी आसान नहीं है राह

तेलंगाना और कर्नाटक की पांच में से कम से कम चार सीट स्थानीय नेता को मिलेंगी. कर्नाटक में कांग्रेस के पास 135 विधायक हैं और राज्यसभा की एक सीट के लिए 45 वोटों की जरूरत होगी. अगर एक विधायक भी टूटा तो कर्नाटक में कांग्रेस के तीसरे राज्यसभा उम्मीदवार को मुश्किल पड़ सकती है.

2024 में राज्यसभा के 65 सदस्यों का कार्याकाल होगा खत्म

इस साल यानी 2024 में राज्यसभा के कुल 65 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमें से एक सदस्य का इसी महीने यानी फरवरी में तो 55 सदस्यों का अप्रैल में कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं दो सदस्यों का मई और 7 सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो जाएगा. जिन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें से 11 कांग्रेस तो 32 बीजेपी के हैं.

'पीएम मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए, आपको बेवकूफ बनाया जा रहा', ओडिशा में बोले राहुल गांधी