जयपुर पहुंचीं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली में प्रदूषण है वजह?
Sonia Gandhi Rajasthan Visit: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान के जयपुर दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
Sonia Gandhi Rajasthan Visit: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार (14 नवंबर) को राजस्थान के जयपुर पहुंची. सोनिया गांधी के इस दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. फिलहाल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि दिल्ली की जहरीली हवा की वजह से वो जयपुर पहुंची हैं.
दिल्ली में शांतिवन स्मारक पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने आज ही सुबह श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भी प्रदूषण के कारण सोनिया गांधी ने मास्क पहना हुआ था.
दरअसल दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर खराब रहा. दिल्ली में सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 363 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया था. वहीं सोमवार (13 नवंबर) की सुबह सात बजे एक्यूआई 275 दर्ज किया गया था जो कि शाम 4 बजे तक धीरे-धीरे बढ़कर यह 358 अंक पर पहुंच गया.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने बताया कि वे दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण सोनिया गांधी जयपुर आये हैं. उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर कहा, ‘‘हम चुनाव जीतेंगे. हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे.'' वेणुगोपाल ने इस दौरान दावा किया कि राजस्थान का विधानसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी.
सोनिया गांधी पहले कहां गई थी?
ऐसा पहली बार नहीं है कि सोनिया गांधी प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बाहर जा रही हो. इससे पहले वो डॉक्टरों की सलाह को ध्यान में रखते 2020 में भी बढ़ते प्रदूषण के कारण गोवा पहुंच गई थीं.
बता दें कि राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. फिलहाल राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.
ये भी पढ़ें- 'अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव को लॉन्च कर रहे हैं और...', राजस्थान में अमित शाह का कांग्रेस पर तंज