सार्वजनिक जीवन में अरुण जेटली के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा- सोनिया गांधी
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को दुख जताया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में जेटली के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को दुख जताया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में जेटली के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. सोनिया ने एक बयान में जेटली के निधन पर दुख जताते हुए कहा, 'जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्तित्व, सांसद और मंत्री के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दीं. सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा.'
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा, 'हमें अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना जेटली जी के परिवार के साथ हैं.'
पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी जेटली के निधन पर दुख प्रकट किया. गौरतलब है कि जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. उनका पिछले कई दिनों से उपचार चल रहा था.
जेटली नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जेटली के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बीते साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन लगातार उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. अरुण जेटली के निधन की खबर आने के बाद से लगातार सभी पार्टियों और नेताओं की ओर से शोक व्यक्त किया जा रहा है.
जेटली के निधन पर एम्स अस्पताल ने औपचारिक बयान जारी किया है. एम्स अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''दोपहर 12.07 बजे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हुआ. जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.''