नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर क्या बोलीं सोनिया गांधी
Sonia Gandhi Reaction on Bharat Ratna: पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी की सरकार ने चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का फैसला लिया है.
Sonia Gandhi Reaction on Bharat Ratna: पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इस ऐलान पर कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी ने खुशी जाहिर की है. सोनिया गांधी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस फैसले का स्वागत करती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया था. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को राष्ट्र निर्माण को गति देने, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने और कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्ण योगदान के लिए एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का फैसला उनकी सरकार ने लिया है.
VIDEO | Here's what Congress leader Sonia Gandhi said on #BharatRatna for former prime ministers P V Narasimha Rao and Chaudhary Charan Singh as well as agriculture scientist M S Swaminathan.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024
"I welcome them. Why not," she said. pic.twitter.com/6nDlghHiTC
एक तरफ भारत रत्न देते हो और दूसरी तरफ आलोचना करवाते हो- राजीव शुक्ला
कांग्रेस पार्टी के सांसद राजीव शुक्ला ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन इस सम्मान के हकदार हैं. नरसिम्हा राव का भारत की अर्थव्यवस्था सुधारने में जबरदस्त योगदान रहा और वो कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री थे. उनके साथ मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे.
VIDEO | Here's what Congress MP Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) said on the announcement of Bharat Ratna for former prime ministers P V Narasimha Rao and Chaudhary Charan Singh, and agriculture scientist MS Swaminathan.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2024
"We welcome the decision to give Bharat Ratna to all three.… pic.twitter.com/GhhsOqPZrc
राजीव शुक्ला ने इसी के साथ आगे कहा कि दुख इस बात का है कि मनमोहन सिंह ने नरसिम्हा राव के कर्तव्यों को आगे बढ़ाने का काम 2004 से 2014 के कार्यकाल में किया था, जिसके खिलाफ सरकार श्वेत पत्र ला रही है. शुक्ला ने आगे कहा, 'एक तरफ आप भारत रत्न देते हैं और दूसरी तरफ सदन में उनके कार्यक्रमों की आलोचना करवाते हैं. ये उचित नहीं है.
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न, PM मोदी ने किया ऐलान