1. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस और बढ़ गया है. दरअसल, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि हमने सरकार बनाने पर चर्चा नहीं की है. उन्होंने कहा कि हमने सोनिया गांधी को महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में बताया है. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की राय लेंगे और आगे का रास्ता तय करेंगे. https://bit.ly/2KwSU41


2. सोनिया गांधी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात से चंद घंटों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी और बीजेडी की तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीपी और बीजू जनता दल दो ऐसे दल रहे जिसने संसदीय परंपराओं का सबसे बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. प्रधानमंत्री के इस बयान को महाराष्ट्र की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. https://bit.ly/2Qufrm4


3. आज संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में रखने का मसला उठाया गया. साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूरोपीय सांसदों पर विवादास्पद टिप्पणी भी की जिसके बाद संसद में हंगामा मच गया. संसद का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा. https://bit.ly/35dZGnc


4. JNU में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. आज सैकड़ों छात्रों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर संसद भवन की तरफ मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में रोक दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. प्रदर्शन की वजह से कई जगहों पर भारी जाम लग गया और प्रशासन ने एहतियातन संसद के पास चार मेट्रो स्टेशन अस्थायी तौर पर बंद कर दिए. https://bit.ly/32TgMp7


5. मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के रिटायरमेंट के बाद आज जस्टिस एस ए बोबडे ने देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को शपथ दिलाई. जस्टिस बोबडे ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. https://bit.ly/33Y6Xaz


भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए मोदी सरकार के सामने हैं ये बड़े Challanges https://bit.ly/2CVA3vk


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.