Congress Rally: सोनिया गांधी को होर्डिंग लगाकर बताया 'भारत माता', तेलंगाना में कांग्रेस के रैली स्थल पर लगे पार्टी नेताओं के पोस्टर
Congress Rangareddy Rally: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के तुक्कुगुडा में होने वाली कांग्रेस की रैली से पहले लगाए गए होर्डिंग्स में सोनिया गांधी को भारत माता के रूप में दिखाया गया है.
![Congress Rally: सोनिया गांधी को होर्डिंग लगाकर बताया 'भारत माता', तेलंगाना में कांग्रेस के रैली स्थल पर लगे पार्टी नेताओं के पोस्टर Sonia Gandhi shown as Bharat Mata in Hoardings of hyderabad congress Tukkuguda rally poster Congress Rally: सोनिया गांधी को होर्डिंग लगाकर बताया 'भारत माता', तेलंगाना में कांग्रेस के रैली स्थल पर लगे पार्टी नेताओं के पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/0385b9e0367b5dc4469e0ba269b3927c1694953168882124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Leader Hordings: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के तुक्कुगुडा इलाके में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य पार्टी नेताओं के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इन होर्डिंग में सोनिया गांधी को भारत माता के रूप में दिखाया गया है. यहां रविवार (17 सितंबर) को कांग्रेस एक सार्वजनिक रैली करेगी.
इस बीच हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष, विधान मंडल दल के नेता और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पदाधिकारी शामिल हुए थे.
'हमें जीतने के लिए लड़ना है'
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "...इस दो दिवसीय बैठक में एक स्पष्ट एजेंडा रखा गया... 2024 में हमें इसे (बीजेपी) को हटाना है." इसलिए सीडब्ल्यूसी की ओर से देशभर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए यह आह्वान है कि अब आराम किए बिना, हमें जीतने के लिए लड़ना है. जहां तक विधानसभा चुनाव का सवाल है, हमें पूरा विश्वास है कि हम पांचों राज्यों में सरकार बनाएंगे.''
सभी ने अपनी राय दी
CWC की बैठक के बाद कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा कि वह (इंडिया गठबंधन पर चर्चा) एजेंडे में नहीं था, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए सभी ने अपनी राय दी.
'कांग्रेस करेगी वापसी'
सीडब्ल्यूसी की मीटिंग खत्म होने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि बैठक बहुत ही सार्थक रही. यह तेलंगाना का चेहरा बदल देगी, यह भारत का चेहरा बदल देगी... हमने देश को आश्वासन दिया है कि कांग्रेस वापसी करेगी.
लोगों से संपर्क बनाए रखें नेता
इससे पहले बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं से लोगों के संपर्क में रहने और विरोधी पार्टियों के फैलाए झूठ से निपटने की अपील की. वहीं, राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे बीजेपी के जाल में न फंसें और जनता के मुद्दों को उठाएं.
यह भी पढ़ें- CWC Meeting: सीडब्ल्यूसी बैठक में कांग्रेस की शपथ! मोदी सरकार के खिलाफ बनाई ये खास रणनीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)