CPC Chairperson: 'लोकसभा में हुई मोदी की हार', सोनिया गांधी का PM पर निशाना, जानें राहुल-खरगे की तारीफ में क्या कहा
Rahul Gandhi LOP: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अभूतपूर्व व्यक्तिगत व राजनीतिक हमलों का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए विशेष धन्यवाद के पात्र हैं.
Rahul Gandhi LOP: लोकसभा चुनाव 2024 में 99 सीट जीतने के बाद कांग्रेस लोकसभा की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस बीच कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री, जिन्होंने अपनी पार्टी और उसके सहयोगियों को दरकिनार करके केवल अपने नाम पर जनादेश मांगा था, उन्हें राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है.
पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया. जिसका पार्टी के सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह बड़ी बात है कि हमारी नेता फिर से कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी हैं, वे हमारा मार्गदर्शन करेंगी. जिसका पार्टी के तीन सांसदों गौरव गोगोई, तारिक अनवर और के. सुधाकरन ने अनुमोदन किया.
Here is Smt. Sonia Gandhi ji's speech delivered on her being re-elected unanimously by acclamation as Chairperson of the Congress Parliamentary Party this evening in the Central Hall of Parliament. pic.twitter.com/tVacx2Chmh
— Congress (@INCIndia) June 8, 2024
चुनाव में मोदी की हुई ‘राजनीतिक और नैतिक हार’
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा प्रहार किया और कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी की ‘‘राजनीतिक और नैतिक हार’’ हुई है और उन्होंने नेतृत्व करने का अधिकार खो दिया है. सोनिया ने कहा, ''देश की जनता ने विभाजन की राजनीति और तानाशाही को खारिज करने के लिए निर्णायक वोट दिया है. उन्होंने संसदीय राजनीति को मजबूत करने और संविधान की रक्षा के लिए मतदान किया." उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' ऐतिहासिक आंदोलन थे, जिन्होंने पार्टी में हर स्तर पर नयी जान फूंकी.
राहुल विशेष धन्यवाद के पात्र हैं- सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि राहुल गांधी अभूतपूर्व व्यक्तिगत व राजनीतिक हमलों का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए विशेष धन्यवाद के पात्र हैं. सोनिया के सीपीसी प्रमुख चुने जाने से पहले पार्टी की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया गया. हालिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीट पर जीत दर्ज की है.
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चुनाव लड़ा- सोनिया गांधी
इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि मैं आप सभी द्वारा मुझ पर डाले गए महान उत्तरदायित्व के प्रति गहराई से सचेत हूं. एक बार फिर मैं सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों का अभिवादन और बधाई देती हूं. सोनिया गांधी ने कहा कि आपने सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक कठिन चुनाव लड़ा है. आपने कई बाधाओं को पार किया है और बहुत प्रभावी ढंग से प्रचार किया है.
उन्होंने कहा कि आपकी सफलता ने हमें लोकसभा में एक बड़ी उपस्थिति और इसकी कार्यवाही में एक अधिक प्रभावी आवाज दी है, जो दोनों हमारी भागीदारी को और अधिक मजबूत बनाने में मदद करेंगे.
I.N.D.I.A गठबंधन के साझेदारों की ताकत से मिला बल
सीपीपी बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि कई लोगों ने हमारे खात्मे की कहानी लिखी, लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे के दृढ़ नेतृत्व में हम डटे रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक शक्तिशाली तंत्र के खिलाफ एक बार फिर अपने जुझारूपन का प्रदर्शन किया है. सोनिया ने कहा कि संसद में कांग्रेस का संख्याबल महत्वपूर्ण तौर पर बढ़ा है, हमें ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों की ताकत से भी बल मिला. हमें इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि हम उन राज्यों में अपनी स्थिति कैसे सुधारें. जहां हमारा प्रदर्शन हमारी अपेक्षाओं से काफी नीचे है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक जारी, जल्द लग सकती है मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर