(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे
बैठक में महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस लगभग सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देगी. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी.
नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज पहली बैठक होगी. बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी. यह मीटिंग पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर शाम 4 बजे होगी. इसमें महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस लगभग सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देगी. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक नेता कांग्रेस और एनसीपी छोड़कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. दोनों विपक्षी पार्टियां अंदरूनी गुटबाजी से परेशान हैं. इन गुटबाजियों से निपटने के लिए आलाकमान हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने अपने नेताओं को साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया छोड़ कर मैदान में लोगों से जुड़ें और विपक्षी नेताओं को मैदान में चुनौती पेश करें. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेताओं से कहा है कि गुटबाजी से बचें.
शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, ''अब जो हुआ सो हुआ. पार्टी के नेता फेसबुक पर आंदोलन करने के बजाए जमीन पर उतरें. गुटबाजी से बचें. लोगों के बीच जाकर जनता के मुद्दों पर लड़ाई लें. कार्यकर्ताओं को एकजुट करें और विपक्षियों के लिए चुनौती पेश करें.''
महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों में बीजेपी का कब्जा
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं. शिवसेना के साथ गठबंधन के बाद बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. वहीं हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी ने 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों में से बीजेपी को 37 पर जीत मिली थी, जिसके बाद रघुबर दास राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
यह भी पढ़ें-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताएंगी