नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद सत्र से पहले कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की वर्चुअल बैठक को आज शाम 6 बजे संबोधित करेंगी. मानसून सत्र के एक दिन पहले कांग्रेस सांसदों की इस बैठक को अहम माना जा रहा है. टीकाकरण, मंहगाई, किसानों के अलावा बेरोजगारी, राफेल सौदे की जेपीसी जांच, चीन से सटी नियंत्रण रेखा पर तनाव आदि मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है.


वहीं केंद्र ने संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 11 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी में शुरु होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होंगे. सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सर्वदलीय बैठकें सत्र आरंभ होने से पहले बुलाई जाती हैं. 


संसद के मानसून सत्र में बड़ा मुद्दा रहेगा चीन के साथ सीमा विवाद
मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर चर्चा होगी. विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार से स्थिति रिपोर्ट की मांग कर रहे हैं. यह तब स्पष्ट हुआ, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो पूर्व रक्षा मंत्रियों - एके एंटनी और शरद पवार से मानसून सत्र से ठीक तीन दिन पहले शुक्रवार को मुलाकात की. बैठक के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद थे.


इसके अलावा कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संसद की रणनीति की बैठक के दौरान संसद के आगामी मानसून सत्र में चीन के साथ सीमा मुद्दे को उठाने का फैसला किया है. इस महीने की शुरुआत में, चीनियों ने 6 जुलाई को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के जन्मदिन समारोह के दौरान डेमचोक में नियंत्रण रेखा के पास बैनर प्रदर्शित किए थे. चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान और नागरिक लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र में सिंधु नदी के दूसरी तरफ आ गए थे.


ये भी पढ़ें-
Punjab Politics: सिद्धू पर आलाकमान के फैसले का आज एलान संभव, देर रात कैप्टन की दावत ने दिल्ली पर बनाया दबाव


संसद के मानसून सत्र से पहले आज बैठकों का दौर, 11 बजे सरकार की सर्वदलीय बैठक, शाम 4 बजे स्पीकर ने बुलाया