पार्टी के सभी MP के साथ कल सोनिया गांधी करेंगी बैठक, कोरोना समेत कई अहम मुद्दो पर होगी बात
बता दें कि इन दिनों कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार को कोरोना, आर्थिक स्थिति और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर लगातार घेर रही है. इस बीच यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कल कल पार्टी के सभी एमपी के साथ एक मीटिंग करने वाली हैं. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में इस वक्त देश की राजनाति में कोरोना की वजह से जो स्थिति है उसपर चर्चा होगी. साथ ही देश की आर्थिक स्थिति को लेकर भी बात होगी.
बता दें कि इन दिनों कांग्रस केंद्र की मोदी सरकार को कोरोना, आर्थिक स्थिति और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर लगातार घेर रही है. इस बीच यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
Congress Interim President Sonia Gandhi to hold a meeting with party's Lok Sabha MPs tomorrow, through video conferencing, to discuss the current political situation arising due to economic situation and #COVID19 (file pic) pic.twitter.com/M3MA0eLHv7
— ANI (@ANI) July 10, 2020
वहीं कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसे बढ़ाने के लिए जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी. कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार कार्यकाल के विस्तार के लिए बैठक की आवश्यक्ता होती है. पार्टी को अपना निर्णय चुनाव आयोग को सूचित करना होगा.
उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च से लागू कोरोनो वायरस लॉकडाउन के कारण नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है. उनकी नियुक्ति के तुरंत बाद पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए। उसके बाद झारखंड और दिल्ली में भी मतदान हुआ.
सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल 10 अगस्त को राहुल गांधी द्वारा अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार करने के बाद सोनिया गांधी को पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नामित किया था. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की अपमानजनक हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली थी.