नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस की दिल्ली इकाई अपने कार्यालय से राजघाट तक पदयात्रा निकालेगी जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि सोनिया इस पद यात्रा में शामिल होंगी. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष स्वास्थ्य कारणों से इस यात्रा में राजघाट के निकट से शामिल होंगी और थोड़ी देर पैदल चलेंगी.


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने कहा कि यह पदयात्रा पार्टी कार्यालय से सुबह साढ़े नौ बजे आरंभ होगी और इसका समापन राजघाट पर होगा. वहां पार्टी अध्यक्ष पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाएंगी. उन्होंने कहा कि सोनिया के अलावा इसमें कांग्रेस के कई दूसरे वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साबरमती में गांधी आश्रम से निकाली जाने वाली 'पदयात्रा' में हिस्सा लेने की संभावना है. गौरतलब है कि गांधी जयंती पर कांग्रेस पूरे देश में पदयात्रा निकाल रही है.


यह भी पढ़ें-

मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर समारोह में भेजे सरकार- अभिषेक सिंघवी


जन्मदिन: जानिए- राष्ट्रपति कोविंद कितने करोड़ की कार में चलते हैं? कितनी है सैलरी ? क्या हैं सुविधाएं?