(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायबरेली के डीएम से सोनिया गांधी ने कहा, सांसद निधि में बची राशि कोरोना से निपटने में करें खर्च
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा है कि उनकी सांसद निधि में बची राशि उनके संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने और जनता को राहत देने के लिए खर्च की जाए.
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा है कि उनकी सांसद निधि में बची राशि उनके संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने एवं जनता को राहत देने के लिए खर्च की जाए.
सोनिया ने जिला अधिकारी के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी की ओर से इस साल दो जनवरी को पत्र लिखकर सूचित किया गया था कि सांसद निधि में 1.17 करोड़ रुपये बचे हैं.
उन्होंने जिला अधिकारी से कहा कि वह इस पूरी राशि को रायबरेली में कोरोना महामारी से लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने और अन्य आवश्यकताओं पर नियमानुसार खर्च किया जाए. सोनिया गांधी 2004 से रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं.
इससे पहले सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि संक्रमण की स्थिति और मामलों में बढ़ोतरी पर विचार करते हुए राज्यों को कोविड-19 टीकों का आवंटन किया जाए. साथ ही, कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उम्र के बजाए जरूरत के आधार पर लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ें: शराब नहीं मिली तो पी लिया हैंड सैनिटाइजर, 7 मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस