नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी शसित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालात और महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों पर बुधवार को चर्चा करेंगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोनिया कल सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष विभन्न स्थानों में फंसे प्रवासी मजदूरों और प्रवासी कामगारों के मुद्दों और उन्हें वापस लाने के लिए राज्यों द्वारा किए गए उपायों पर भी चर्चा करेंगी.
देश में करीब आधा दर्जन राज्य ऐसे हैं, जहां पर कांग्रेस या तो सत्ता में है या फिर सरकार में भागीदार है. इनमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुड्डुचेरी, महाराष्ट्र, झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं। इन सभी राज्यों में कोरोना वायरस का असर दिख रहा है. बीते कुछ दिनों में सोनिया गांधी कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को लेकर एक्टिव नज़र आई हैं.
सोमवार को ही सोनिया गांधी ने घर लौट रहे मजदूरों के लिए ट्रेन टिकट के खर्च देने का ऐलान किया था. सोनिया गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी का हर बड़ा नेता सरकार पर हमलावर हुआ. इससे पहले सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें मौजूदा हालात पर चर्चा हुई थी.
हरियाणा में भी आज से महंगी मिलेगी शराब, सरकार ने लगाया कोरोना सेस
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ाया, जानिए, आप पर क्या पड़ेगा असर