कोरोना से जंग में सोनिया गांधी करेंगी अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल, रायबरेली की ज़िला अधिकारी को लिखा पत्र
सोनिया गांधी ने रायबरेली की जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना को लिखे पत्र में अपने क्षेत्र की जनता से यह अपील भी की है कि वो पूरी तरह सावधानी बरतें.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘रायबरेली की जनता की प्रतिनिधि होने के नाते मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.’’
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कोरोना वायरस से निपटने के प्रयास के तहत वहां की जिला अधिकारी से शुक्रवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में स्थानीय जनता की मदद के लिए वह उनकी सांसद निधि का इस्तेमाल कर सकती हैं.
उन्होंने रायबरेली की जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना को लिखे पत्र में अपने क्षेत्र की जनता से यह अपील भी की है कि वो पूरी तरह सावधानी बरतें. सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘जिला प्रशासन से मेरी अपील है कि लोगों को सैनिटाइज़र, मास्क और साबुन इत्यादि वितरित किए जाएं. दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों और बेघर लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए. किसी भी बेसहारे को भूखा नहीं सोने दिया जाए.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘रायबरेली की जनता की प्रतिनिधि होने के नाते मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिला अधिकारी महोदया, रायबरेली की जनता की कोरोना आपदा से मदद के लिए जितने भी फंड की जरूरत हो वो आप निकाल सकती हैं. मैं इसकी संस्तुति देती हूं.’’
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अपनी सांसद निधि से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में कोरोनो से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि के इस्तेमाल की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: COVID-19 मामलों के साथ बढ़ा तीसरे चरण का खतरा, सरकार ने तेज की स्वास्थ्य इंतजामों की तैयारी कोरोना वायरस के चलते HRD मंत्री के निर्देश पर NEET की परीक्षा स्थगित