नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी और ऐसे समाज की स्थापना होने की उम्मीद जताई जिसमें लिंग के आधार पर जरा भी भेदभाव नहीं होगा. सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षाबंधन हमारी गौरवशाली संस्कृति और परम्परा का प्रतीक है. यह पर्व न केवल बहनों-भाइयों के बीच पवित्र संबंध का परिचायक है बल्कि यह त्योहार देश के लोगों और समुदायों के बीच परस्पर प्रेम, भाईचारे तथा सहयोग को भी दर्शाता है.’’


उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि इस पवित्र-पर्व से पारिवारिक बंधन मधुर और मजबूत होंगे तथा एक ऐसे सुरक्षित समाज की स्थापना होगी, जिसमे लिंग के आधार पर भेदभाव की ज़रा सी भी गुंजाइश न हो.'





कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को बधाई दी. राहुल गांधी ने इस अवसर पर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इसके साथ ही उन्होंने आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भी एक ट्वीट किया था


लाल किले से पीएम मोदी: 92 मिनट के भाषण में 75 दिन का दिया हिसाब, 5 साल का प्लान भी समझाया, पढ़ें- सभी बड़ी बातें


पीएम मोदी का लक्ष्य, हर तीन लोकसभा क्षेत्र के बीच होगा एक मेडिकल कॉलेज, 2 करोड़ बेघर परिवारों को मिलेगा मकान


PM मोदी ने किया सीडीएस का ऐलान, जानें क्या है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद


अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के कहा- अनुच्छेद-371 एच में बदलाव नहीं होगा


पाकिस्तान की तरफदारी में चीन की चालबाजी, कश्मीर पर UN सुरक्षा परिषद में चर्चा की मांग की