नई दिल्ली: कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने का न्योता देने के लिए सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को धन्यवाद किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे आज के कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगी इसके लिए उन्हें खेद है.


सोनिया गांधी ने लिखा कि एक असाधारण परिस्थिति में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक साथ आईं जब देश बीजेपी की तरफ से दी गई अभूतपूर्व धमकियां झेल रहा है. उन्होंने लिखा कि राजनीतिक माहौल जहरीला हो चुका है और अर्थव्यवस्था ढह चुकी है. किसान तनाव झेल रहे हैं.



कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा, ''शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमत हुई है और मुझे पूरा विश्वास है कि तीनों पार्टियां इसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रयास करते रहेंगी. महाराष्ट्र के लोग हमारे गठबंधन से जोड़नेवाला, उद्देश्यपूर्ण, जिम्मेदार और उत्तरदायी प्रशासन की उम्मीद करते हैं और बिना किसी शक के हमारा संयुक्त प्रयास उनकी उम्मीद को पूरा करने के लिए होगा. मैं आपको व्यक्तिगत रूप से जीवन की इस नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई देती हूं.''


शपथ ग्रहण समारोह में कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है. उद्धव ठाकरे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को भी न्योता दिया है. राज ठाकरे शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे. इसके अलावा डीएमके नेता एमके स्टालिन मुंबई पहुंच गए हैं.राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.


यह भी देखें