Congress President Election: कांग्रेस (Congress) को आखिर 24 साल बाद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के रूप में गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिल गया. पार्टी अध्यक्ष पद की घोषणा होने के कुछ देर बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बेटी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ खड़गे के घर पहुंची और उनको बधाई दी.


प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई. मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन का आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देगा. आपके नेतृत्व में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी.






राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भारत की लोकतांत्रिक दृष्टि का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका विशाल अनुभव और पार्टी के प्रति वैचारिक प्रतिबद्धता इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी का नेतृत्व अच्छे से करेगी.


खड़गे ने 6 हजार वोटों से भी अधिक पर दर्ज की जीत
नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुल 9 हजार वोटों में 7897 वोट हासिल किए हैं. वहीं इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले हैं. कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आयुक्त रहे मधुसूदन मिस्त्री के मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा करते ही उनके समर्थकों ने ढ़ोल नगाड़े के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया. 


शशि थरूर ने भी दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नए अध्यक्ष चुने जाने पर उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर (Shashi tharoor) ने कहा कि हमारी पार्टी का पुनरुद्धार वास्तव में आज से शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान की बात है और मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं. ट्वीट करने के बाद थरूर खड़गे के घर पहुंचे और उनको बधाई थी. हालांकि मतदान से पहले उन्होंने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था. इसे लेकर उनकी टीम ने मधुसूदन मिस्त्री से भी शिकायत की थी. 


Congress President Election Result: मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, शशि थरूर की बड़ी हार