सोनिया-राहुल ने की पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की तारीफ, लेकिन अब पोते ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के पोते एनवीवी सुभाष ने कांग्रेस से सवाल किया कि उन्हें नरसिम्हा राव की तारीफ करने में 16 साल क्यों लग गए.
![सोनिया-राहुल ने की पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की तारीफ, लेकिन अब पोते ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा Sonia-Rahul praises former PM Narasimha Rao, grandson raises questions सोनिया-राहुल ने की पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की तारीफ, लेकिन अब पोते ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/25174706/narsimha-rao.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की तारीफ करते हुए उन्हें समर्पित कांग्रेसी बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी को नरसिम्हा राव की उपलब्धियों और उनके योगदान पर गर्व है. इसके बाद नरसिम्हा राव के पोते और वर्तमान तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष एनवीवी सुभाष ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. सुभाष ने सोनिया से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस को नरसिम्हा राव के योगदान की तारीफ करने में 16 साल क्यों लग गए?
सोनिया गांधी ने की थी नरसिम्हा राव की प्रशंसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के कामों की तारीफ की थी. सोनिया गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव की अगुवाई में देश कई चुनौतियों से पार पाने में सफल रहा है. कांग्रेस को उनकी उपलब्धियों और योगदान पर गर्व है.
वहीं राहुल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'पीवी नरसिम्हा राव का जन्म शताब्दी वर्ष हम सभी के लिए मौका है कि हम एक बहुत विद्वान व्यक्तित्व को याद करें और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें.'
एनवीवी सुभाष को पसंद नहीं आई कांग्रेस की तारीफ
नरसिम्हा राव के पोते एनवीवी सुभाष को कांग्रेस की ये तारीफें कुछ खास पसंद नहीं आईं. उन्होंने इस पर सवाल करते हुए कहा, 'कांग्रेस को नरसिम्हा राव की तारीफ करने में 16 साल क्यों लग गए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी उनके जयंती या पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा तक नहीं लिया है.'
गौरतलब है कि सुभाष की ये प्रतिक्रिया उस समय सामने आई है, जब तेलांगना कांग्रेस ने 24 जुलाई को नरसिम्हा राव का जन्म शताब्दी समारोह शुरू किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बस नाम के लिए इस समारोह का आयोजन किया है. कांग्रेस ने उनके निधन के इतने सालों तक उनकी स्मृति में एक भी कार्यक्रम नहीं किया. कांग्रेस का ये आयोजन नरसिम्हा राव को अपना बताने के लिए एक नौटंकी है.
सुभाष ने आगे कांग्रेस से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान को नरसिम्हा राव के कामों और आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए नेशनल लेवल पर एक समिति का गठन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: आपसी विवाद में CRPF के सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर की आत्महत्या, दोनों की मौत राजस्थान में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन आज, सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे कार्यकर्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)