मुंबई : सैंकड़ों बसों की व्यवस्था कर अब तक अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके गांव पहुंचाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अब केरल के एर्नाकुलम में फंसीं उड़ीसा की 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करवाने में मदद की है.
उल्लेखनीय है कि यह सभी लड़कियां एर्नाकुलम की एक स्थानीय फैक्टरी में सिलाई और कढ़ाई-बुनाई का काम करती थीं. इसे लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने सोनू सूद से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, "जब मुझे भुवनेश्वर में रहनेवाले मेरे एक दोस्त से इस बारे में पता चला तो मैं इन लड़कियों की मदद करने का फैसला किया. इन सभी लड़कियों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर मैं बेहद खुश हूं."
बता दें कि सोनू सूद ने इन सभी लड़कियों को सही-सलामत भुवनेश्वर पहुंचाने के लिए फौरन कोची और भुवनेश्वर एयरपोर्ट के अधिकारियों से परमिशन की कोशिशें शुरू कर दीं. अनुमति मिलते ही इन लड़कियों को कोची से एयरलिफ्ट करने के लिए बंगलुरू से एक विशेष एयरकाफ्ट की व्यवस्था की गयी.
सोनू सूद ने कहा, "लॉकडाउन के चलते ये सभी लड़कियां केरल में फंस गयीं थीं, मगर अब ये सभी जल्द ही भुवनेश्वर में अपने-अपने परिवारों के पास पहुंच जाएंगी. मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई और नहीं हो सकती है."
उल्लेखनीय है कि सोनू सूद अपनी सहयोगी नीति गोयल के साथ मिलकर पिछले तीन हफ्तों से निरंतर मुम्बई में विभिन्न स्थानों से बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हो रही है. सोनू ने अपने गांव/शहर जाने के इच्छुकों के लिए एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है और वो ट्विटर के जरिए उनसे संपर्क कर रहे लोगों की भी फौरी तौर पर मदद कर रहे हैं.
सोनू सूद के काम के कायल हुए क्रिकेटर शिखर धवन, इस अंदाज में किया सैल्यूट
सोनू सूद को लेकर उठी सरकार से पद्म भूषण देने की मांग, अभिनेता ने रिएक्शन से जीत लिया दिल
बसों से हजारों मजदूरों को गांव भेजने के बाद सोनू सूद ने अब केरल से 177 लड़कियों को कराया एयरलिफ्ट
रवि जैन, एबीपी न्यूज़
Updated at:
29 May 2020 06:43 PM (IST)
सोनू सूद पिछले कई दिनों से मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. सोनू सूद के इस काम की सभी तारीफ कर रहे हैं.
फाइल फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -