Sonu Sood Helps Graduate Chaiwali: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में चाय की दुकान लगाने वाली ग्रेजुएट चायवाली (Graduate Chaiwali) के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) आगे आए हैं.  पटना (Patana) में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पटना नगर निगम ने प्रियंका गुप्ता के टी-स्टॉल (Tea-Stall) को जब्त करने के महीनों बाद, प्रियंका को एक सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो में मदद की गुहार लगाते हुए देखा गया था. प्रियंका का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसके बाद सोनू सूद उनकी मदद को आगे आए हैं.


प्रियंका गुप्ता अर्थशास्त्र विषय से स्नातक (Economics Graduate) हैं. बीते दो सालों से ग्रेज्युएट होने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने इसी साल के शुरुआत में पटना वीमेंस कॉलेज के सामने एक चाय की दुकान खोल ली. इस दुकान का नाम उन्होंने ग्रेज्युएट चायवाली रखा. अभी इसी सप्ताह की शुरुआत में प्रियंका गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें वो आरोप लगाते हुए कह रहीं थीं कि उन्हें महिला द्वेष का शिकार होना पड़ रहा है. क्योंकि पटना और उसके आसपास कई अन्य अवैध कारोबार चल रहे हैं, लेकिन निशाना बनाने के लिए केवल उनकी चाय की गाड़ी है. वीडियो में प्रियंका ने इस बात का भी दावा किया था कि उन्हें व्यापार करने से रोका जा रहा है. 


अब कोई नहीं हटाएगा






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था प्रियंका का वीडियो


न्यूज-18 ने प्रियंका गुप्ता का ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था जिसमें प्रियंका रोते हुए टूटी आवाज में बोलीं, “मैंने बिहार में कुछ अलग करने की सोची और लोग भी मेरा समर्थन कर रहे थे लेकिन यह बिहार है. यहां महिलाओं की स्थिति किचन तक ही सीमित है. लड़कियों को आगे बढ़ने का अधिकार नहीं है. पटना में और भी कई ठेले हैं, पटना में इतना अवैध काम किया जा रहा है - शराब बेची जा रही है वहां व्यवस्था सक्रिय नहीं है, लेकिन अगर कोई लड़की अपना कारोबार चलाने की कोशिश करती है, तो उसे बार-बार परेशान किया जाएगा. मेरा भाग्य रसोई तक ही सीमित रहना है, फर्श पर झाडू लगाना है, शादी करनी है और घर छोड़ना है. मेरा अपना व्यवसाय करने की शक्ति नहीं है.”


बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मदद को आए आगे


बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने न्यूज-18 की इस पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, "प्रियंका की चाय की दुकान का इंतजाम हो गया है. अब उन्हें कोई यहां से हटने के लिए नहीं कहेगा. मैं जल्द ही बिहार आऊंगा और आपकी चाय का आनंद लूंगा."


इस बीच प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि उनकी पहली फ्रेंचाइजी चाय की दुकान जल्द ही बिहार के गोपालगंज में खुलेगी. उसने वैशाली में एक फ्रैंचाइज़ी की दुकान के लिए रुचि दिखाने वाला एक विज्ञापन भी साझा किया. पोस्ट में कई लोगों ने बिहार के विभिन्न हिस्सों में मताधिकार का हिस्सा बनने का अनुरोध करते देखा.


यह भी पढ़ेंः Plane Crash in Tanzania: तंजानिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में गिरा, 40 से ज्यादा यात्री थे सवार, देखें वीडियो