Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बीते दिनों नागपुर में स्मृति मंदिर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने आरएसएस (RSS) के संस्थापक केबी हेडगेवार (KB Hedgewar) और एमएस गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी थी. इसी को लेकर अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सीएम शिंदे पर तंज कसा है.
संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही शिंदे हाफ पैंट-काली टोपी में भी दिखाई देंगे. आरएसएस एक हिंदूवादी संगठन है वहां जाना कुछ गलत नहीं है लेकिन सवाल यह कि इसके पहले शिंदे क्यों कभी वहां नहीं गए. हालांकि, अपने दौरे के समय शिंदे ने कहा था कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह इस प्रेरणा स्थल पर पहली बार आए हैं. इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है. वह बचपन में भी संघ की शाखा में जाते रहे हैं.
कौन हैं केबी हेडगेवार?
डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की नींव रखी थी. डॉ. हेडगेवार का जन्म नागपुर के ब्राह्मण परिवार में हुआ था. शुरुआती पढ़ाई नागपुर के नील सिटी हाईस्कूल में हुई. मैट्रिक के बाद हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस मूंजे ने उन्हें मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोलकाता भेजा. पढ़ाई करके जब वह नागपुर लौटे तो वह 1915 में नागपुर लौटने पर कांग्रेस में सक्रिय हो गए. 1921 में कांग्रेस के असहयोग आंदोलन को लेकर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.
उन्होंने 1925 में विजय दशमी के दिन डॉ. हेडगेवार ने संघ की नींव रखी थी और वह संघ के पहले सरसंघचालक बने थे. हेडगेवार ने शुरू से ही संघ को सक्रिय राजनीति से दूर सिर्फ सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों तक सीमित रखा. अब उन्हें ही श्रद्धांजलि देने पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को विवादों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: BMC Election: महाविकास अघाड़ी से मोह भंग! खरगे से बोले मुंबई कांग्रेस चीफ- BMC चुनाव में अकेले लड़े पार्टी