नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा जल्द ही सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे और ये ट्रेनें किसी भी मार्ग पर चल सकेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे, प्लेटफार्म का आकार बढ़ाया जाएगा और दूसरे संबंधित बदलाव भी किये जाएंगे.
इंजीनियरिंग विभाग इस पर गौर कर रहा है.’’ फिलहाल ट्रेन के डिब्बे दो तरह- आईसीएफ और एलएचबी होते हैं. ट्रेनों में डिब्बों की संख्या जरुरत के हिसाब से 12,16,18, 22 और 26 होती हैं.
भारतीय रेल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर हर ट्रेन में डिब्बों की संख्या समान होगी तो हम किसी एक ट्रेन का इंतजार करने की बजाय मौके पर उपलब्ध कोई भी ट्रेन रवाना कर सकेंगे.’’
उन्होंने कहा कि पहले चरण में ट्रेनों के 300 से अधिक समूहों और उनके रूट की पहचान की गई है. एक रूट पर ट्रेनों की संख्या में बदलाव और उनका समय नयी समय-सारिणी में उपलब्ध होंगे. नयी समय-सारिणी का प्रकाशन जुलाई में किया जाना है.