नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार दिल्ली से विभिन्न जगहों के लिए मंगलवार को 15 रेलगाड़ियां रवाना करने का फैसला किया है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है. हालांकि आज शाम चार बजे वेबसाइट शुरू होते ही दिक्कत देखी गई.


वेबसाइट नहीं खुलने को लेकर रेलवे ने खेद जताया है. रेलवे ने ट्वीट कर कहा, ''विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फीड किया जा रहा है. ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी. कृपया प्रतीक्षा कीजिये. असुविधा के लिए खेद है.''

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रेलयात्रा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की. मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है केवल वैसे लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा और जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं होंगे.

वहीं भारतीय रेल ने बताया-
-विशेष ट्रेनों मे सिर्फ वातानुकुलित श्रेणी के डिब्बे होंगे, किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरुप होगा.
-यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जांच) के लिए कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.
-सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
-बेहतर होगा यात्री अपनी चादर, भोजन और पानी साथ लेकर आएं, यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट भोजन और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा.
-अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा, फिलहाल आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगी, ट्रेन में टीटीई को किसी की टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी.
-ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक टिकट रद्द करा सकते हैं, रद्द कराने का शुल्क किराये का 50 प्रतिशत होगा.

ये भी पढ़े. जम्मू-कश्मीर: 4G इंटरनेट बहाल करने का मसला SC ने सरकार पर छोड़ा, कहा- उच्च स्तरीय कमेटी ले जिलावार फैसला